Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

शादी में अपनी सहेली को यादगार तोहफा देना चाहती हैं तो आज कल लोग थोड़ा कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. हालांकि शादी में यादगार तोहफा देना हर किसी के मन में होता है. अगर आप भी अपने दोस्त की शादी में यादगार तोहफा देना चाहते…और पढ़ें

X

दुल्हन को देना है शानदार तोहफा, यहां देखें बेस्ट ऑप्शन; कई साल रहेगा याद

गिफ्ट हैम्पर की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • कस्टमाइज़ गिफ्ट की बढ़ती डिमांड
  • पाइन वुड गिफ्ट हैम्पर आकर्षक विकल्प
  • मेकअप कीट, स्किन केयर भी अच्छे विकल्प

पलामू. दोस्त की शादी का उत्साह हर किसी के मन में होता है. वहीं तोहफे को लेकर कई बार लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने दोस्तों को खास तोहफा दे सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि गृहस्थ के काम में उपयोगी आने वाले चीजों को आप सजाकर अपने दोस्तों को दे सकते हैं.

आज के समय में हर चीज कस्टमाइज़ हो गई है. जिसे आप अपने अनुसार बनवा सकते हैं. इस कस्टमाइज़ की लिस्ट में अब गिफ्ट भी आ गए हैं. रूप रंग श्रृंगार स्टोर के संचालक राजीव कुमार ने लोकल18 को बताया कि इन दिनों कस्टमाइज़ गिफ्ट की ज्यादा डिमांड है. शादी विवाह में भी लोग अपने अनुसार तोहफे को कस्टमाइज़ करवाते हैं. जिसमें तरह तरह की चीजें आ जाती है.

पाइन वुड के आकर्षक गिफ्ट हैम्पर
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास शादी विवाह में तोहफा में देने के लिए कई तरह के गिफ्ट हैम्पर है. जिसमें सबसे खास पाइन वुड का बना गिफ्ट हैम्पर है. इसमें आप अपने अनुसार चॉकलेट के गिफ्ट हैम्पर, साड़ी के लिए साड़ी गिफ्ट हैम्पर, कॉस्मेटिक्स हैम्पर, ज्वेलरी गिफ्ट हैम्पर तैयार कर सकते हैं. यह तैयार होने के बाद बेहद आकर्षक  और खूबसूरत दिखाई देते है. उन्होंने बताया कि हैम्पर की शुरुआत 200 रुपए से शुरू है, जो समान के अनुसार बढ़ता जाता है.

इन चीजों का भी कर सकते हैं चयन
सहेली को यादगार तोहफा देना चाहते हैं तो उनकी पसंद का मेकअप कीट या स्किन केयर भी आप दें सकते हैं. इसके अलावा उनके पसंदीदा परफ्यूम, डियो गिफ्ट कर सकते हैं, जो कि सस्ते में आप निपट सकते हैं. वहीं अगर आप बजट बढ़ाते हैं तो गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी इन हैम्पर में सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपके दोस्त के लिए यादगार बन सकता है.

ऐसे करें संपर्क
उन्होंने कहा कि अलग अलग तरह के कॉस्टमाइज़ गिफ्ट तैयार करते हैं, जो आप यहां आकर बनवा सकते हैं. इसके लिए आप मेदिनीनगर शहर के बाजार स्थित रूप रंग दुकान में आप सम्पर्क कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए 7004097508 पर संपर्क कर सकते हैं.

homelifestyle

दुल्हन को देना है शानदार तोहफा, यहां देखें बेस्ट ऑप्शन; कई साल रहेगा याद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment