Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़ से सास संग भागे दामाद से जब पूछा गया कि क्या तुम अब अपनी सास से शादी करोगे तो उसने एक शर्त रखते हुए जवाब दिया. आइए जानते हैं सबकुछ…

दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त, पत्नी बोली- कोई लांछन लगाएगा…

अलीगढ़ से दामाद संग फरार सास अब कर रहे कई खुलासे.

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ में सास-दामाद की लव स्टोरी सुर्खियों में.
  • दामाद ने सास से शादी के लिए शर्त रखी.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फरार हुए दामाद और सास की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया था और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी. बुधवार को जब 10 दिन पहले भागी इस जोड़ी को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ लिया तो लगा जैसे इस लव स्टोरी का दी एंड हो गया. मगर, दामाद ने सास को दुल्हनियां बनाने की बात कह दी है. उसने सास के सामने एक शर्त भी रख दी है. आइए जानते हैं सबकुछ…

यह रखी शर्त
फरार सास-दामाद की जोड़ी से पूछताछ जारी है. दोनों ने अपने फैसले को सही बताया है. उनका कहना है कि दोनों अब साथ में ही रहना चाहते हैं. दामाद राहुल ने तो साफ साफ सास अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी को एक ऑफर दे दिया है. उसने कहा कि वह सास संग शादी करने को तैयार है. बाकी उनकी मर्जी है.

दामाद सास की लव स्टोरी का ‘दी एंड’! नेपाल बॉर्डर के पास से दोनों बरामद, अब महिला ने रोते-रोते बताई चौंकाने वाली बात

मेरी कोई नीयत खराब नहीं हुई
दामाद ने यह भी कहा, ‘मेरी सास पर कोई नीयत नहीं खराब हुई थी. उनका पति उन्हें टॉर्चर करता था. मारता-पीटता था और गंदी-गंदी गालियां देता था. ये पति से इतना परेशान हो चुकी थीं और घर वाले भी उनके सपोर्ट में नहीं थे. फिर मुझसे बात शुरू हुई तो उन्होंने मुझे सबकुछ बताया. मैं तो 6 अप्रैल को भी शॉपिंग के लिए निकला था, तभी इनका फोन आया और बोलीं कि मैं मर जाऊंगी अगर तुम मुझे लेने नहीं आए. मैं बस इसलिए गया था कि कहीं ये कुछ गलत कदम न उठा लें’.

मैं उनसे शादी करने को तैयार
शादी करने की बात पर राहुल ने कहा कि सब कुछ सास पर निर्भर करता है, वो चाहेंगी तो मैं उनसे शादी करने को तैयार हूं. जैसा वो कहेंगी वैसा होगा. शर्त बस ये है कि सब चीज में उनकी मर्जी होनी चाहिए. मैं तो उनके साथ ही रहना चाहता हूं. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.

सास का छलका दर्द
उधर, सास अपना देवी ने बताया- मेरे पति को मेरा दामाद के साथ बात करना पसंद नहीं था. एक बार तो उसने यह तक कह दिया कि तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ. अब कोई पति ऐसा लांछन लगाएगा तो पत्नी पर क्या बीतेगी. फिर मैंने ये सब बातें राहुल से बताई. राहुल बहुत अच्छा है. उनसे मेरी मजबूरी को समझा. हम दोनों ने आपस में फैसला किया कि अब साथ में ही रहना है. घर से भागने के बाद हम दोनों की मुलाकात कासगंज में हुई.

homeuttar-pradesh

दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment