[ad_1]
Last Updated:
Fawad Khan New Movie: फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर विवाद, एमएनएस और शिवसेना ने जताई आपत्ति. पटना में भी विरोध, लोगों का कहना है कि भारतीय टैलेंट की कमी नहीं. फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होगी.

पाकिस्तानी एक्टर के बॉलीवुड में कमबैक पर गुस्से में लोग
हाइलाइट्स
- फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर विवाद
- एमएनएस और शिवसेना ने जताई आपत्ति
- फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होगी
पटना. उरी और पुलवामा हमले के बाद लोगों के अंदर पाकिस्तान के प्रति गुस्से और विरोध को देखते हुए बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स को पूरी तरह से बैन कर दिया था. कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा लेकिन अब एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों की बॉलीवुड में वापसी हो रही है. हाल ही में, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म अबीर गुलाल रिलीज होने वाली है. बीते 01 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. टीजर में फवाद खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स की वापसी की खबर सामने आते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. एमएनएस, शिवसेना समेत कई संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस विरोध की हवा बिहार की राजधानी पटना तक भी पहुंच चुकी है. पटना में भी लोगों के अंदर इस मुद्दे को लेकर विरोध देखा जा रहा है. लोकल 18 ने पटना के लोगों से बातचीत कर इस पर उनकी राय जानी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम करेगा, तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे. कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, फिर भी बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने की जरूरत क्यों पड़ रही है.
रिलीज हुई फिल्म तो होगा विरोध
इनकम टैक्स गोलंबर पर हड़बड़ी में गुजर रहे अरविंद कल्लू ने बताया, ‘बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स की जगह नहीं होनी चाहिए. अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो इसका मैं जोरदार तरीके से विरोध करूंगा.’
‘भारत में टैलेंट की कमी नहीं…’
सचिवालय के नजदीक पेड़ छांव में बैठ अपने दोस्त का इंतजार कर रहे राजीव ने कहा, ‘पाकिस्तानी एक्टरों को बॉलीवुड में बिल्कुल भी काम नहीं मिलना चाहिए. पाकिस्तान कभी भी भारत के साथ अच्छा रिलेशन नहीं रखा है. कुछ दिनों पहले ही सीज फायर का उल्लंघन किया गया. बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में बैन कर दी जाती है. तो फिर वहां एक्टरों को यहां काम क्यों मिले. बिल्कुल भी काम नहीं मिलना चाहिए. बॉलीवुड वालों को यह समझना होगा और उनलोगों का काम बंद करवाना होगा. भारतीयों के पास टैलेंट की कमी थोड़े है. उनकी जगह पर भारतीयों को काम मिलना चाहिए.’
‘दुश्मन को काम देने की जरूरत नहीं..’
सचिवालय के नजदीक ही चाय का स्वाद ले रहे नरेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘भारत में पहले से ही बहुत सारे टैलेंटेड लोग मौजूद हैं. किसी भी बाहरी एक्टर को काम देने की जरूरत नहीं है’. पाकिस्तान की हरकत शुरू से ही भारत के खिलाफ रहा है. पाकिस्तान कभी भी सुधरने वाला नहीं है. इसीलिए अपने दुश्मनों को काम देने की कोई जरूरत नहीं है. अगर किसी एक्टर को काम मिल रहा है तो उसका हम विरोध करेंगे. यहां एक से बढ़कर एक लोग हैं जो काम की तलाश में हैं. उनको मौका मिलना चाहिए. बाहरी की क्या जरूरत. खास कर पाकिस्तानी को तो बिल्कुल भी नहीं.
‘भारतीय का हक मारेगा पाकिस्तानी…’
गांधी मैदान के पास मौजूद एक थिएटर में फिल्म देखने जा रहे एक युवक ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी बॉलीवुड में काम करेगा तो भारतीयों का हक मारेगा. उसकी जगह पर किसी भारतीय को मौका मिलेगा तो देश के लिए बेहतर होगा. पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध अच्छा नहीं है. उसको काम देकर क्या फायदा.
‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट भी बंद होना चाहिए…’
सिकंदर फिल्म देखने जा रहे मनीष कुमार ने कहा, ‘आतंकी गतिविधियों के कारण पाकिस्तान के साथ रिलेशन बढ़िया नहीं है. तो उसके एक्टर को अपने यहां काम देने की क्या जरूरत है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ हर रिलेशन को खत्म करना चाहिए. सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी पाकिस्तान को बैन करना चाहिए. जब किसी के साथ रिलेशन अच्छा है ही नहीं तो उसके साथ काम करने की क्या जरूरत. बात टेररिस्ट हमले की हो या कश्मीर की सबका तार डायरेक्ट या इनडायरेक्ट पाकिस्तान से जुड़ता है. ऐसी स्थिति में उसके साथ रिलेशन रखने की क्या जरूरत. पाकिस्तान के प्रति भारत के लोगों के अंदर अच्छी भावना कभी नहीं होने वाली है. उनकी फिल्मों को पब्लिक देखेगी नहीं. पाकिस्तानी कुछ भी भारत में स्वीकार नहीं.’
‘कोई काम की भीख मांग रहा तो दे दो…’
फिल्म देखने जा रहे राजू कुमार ने कहा, ‘काम मिलना चाहिए. अब बेरोजगारी की स्थिति हर जगह है. ऐसे में किसी को काम मिल ही जाए तो क्या दिक्कत है. कोई काम मांगने आया है तो काम दे देना चाहिए. पाकिस्तान का हो या किसी और देश कर, अगर कोई व्यक्ति खुद से काम मांगने आए तो दे देना चाहिए. हमको इसमें कोई दिक्कत नहीं लगती.’
फवाद खान की ही रही है वापसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी अगली फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए अभिनेता फवाद खान भी बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होने वाली है. आपको बता दें कि फवाद खान को आखिरी बार 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ देखा गया था. अब लगभग 9 साल बाद वह अबीर गुलाल के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link