Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया.

‘दूरियां बढ़ती जा रही हैं, कब छुटकारा मिलेगा’, धर्मेंद्र का क्रिप्टिक पोस्ट, बेटे बॉबी देओल ने किया रिएक्ट

धर्मेंद्र का पोस्ट देख फैंस परेशान हैं.

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र के पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता.
  • दूरियां के बढ़ने का किया जिक्र.
  • क्रिप्टिक पोस्ट देख फैंस बोले- आप बस हंसते रहिए.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ही-मैन हिंदी सिनेमा में पिछले 60 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. 89 साल के धर्मेंद्र आज भी पर्दे पर एक्टिव हैं और फिल्मों में अपने किरदार से लोगों को लुभा रहे हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अपनी मन की बात बयां करने से पीछे नहीं हटते. हाल में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस की चिंता बढ़ गई. हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर धरम पाजी ने ऐसा कहा क्यों? ही-मैन की ये पोस्ट देखने के बाद उनके बेटे बॉबी देओल भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने पापा की पोस्ट पर रिएक्ट कर दिया,

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरों के साथ फैंस को एंटरटेंन करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो लिखा वो पढ़ने के बाद फैंस हैरान और परेशान हो गए. एक्टर की पोस्ट देखने के बाद खुद बॉबी देओल ने भी रिएक्शन दिया.

क्या किया क्रिप्टिक पोस्ट
तस्वीर धर्मेंद्र की हाल-फिलहाल की लग रही है. इसमें उन्होंने भूरे रंग की स्वेटशर्ट और पैंट पहनी हुई थी और मखमली दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. तस्वीर को देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि वो अपने विचारों में खोए हुए हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- ‘दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…कब मिलेगा छुटकारा…इन गलतफहमियों से.’

Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra Cryptic Post, Dharmendra age, Dharmendra Leaves Fans Worried, Dharmendra Movies, Dharmendra Child, Dharmendra wife, Dharmendra date of birth, धर्मेंद्र , धर्मेंद्र का क्रिप्टिक पोस्ट, धर्मेंद्र ने क्यों किया क्रिप्टिक पोस्ट

धर्मेंद्र का पोस्ट.

फैंस के साथ बॉबी देओल ने किया रिएक्ट
पोस्ट जैसे ही शेयर हुआ उनके फैंस तुरंत कॉमेंट करने लगे. कुछ ने हार्ट इमोजी के साथ प्यार बांटने की कोशिश की. तो कुछ ने ये पूछने की कोशिश की आखिर बात क्या है. एक यूजर ने लिखा- ‘आपको दुखी नहीं देख सकता सर जी, उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम आपको मुस्कुराते हुए देखेंगे. ढेर सारा प्यार और सम्मान.’ एक अन्य ने लिखा- आप हमेशा खुश रहिए, किसी की नजर न लगे. एक अन्य ने लिखा- ‘जीवन की विडंबना सर, अच्छे दिलवालों को अक्सर गलत समझा जाता है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘दूरियां फासलों से नहीं चुप रहने से बढ़ती हैं.’ एक्टर की इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने पापा को ढेर सारे रेड हार्ट इमोजी देकर प्यार दिया है.

homeentertainment

‘कब छुटकारा मिलेगा’, धर्मेंद्र का क्रिप्टिक पोस्ट, बॉबी देओल ने किया रिएक्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment