Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गर्मी के दिनों में घर में पंखा, कूलर और AC लगातार चलते रहते हैं. ऐसे में ज्यादा बिजली का बिल आना आम बात है. लेकिन अगर आपका बिजली का इस्तेमाल कम है और फिर भी बिल ज्यादा आ रहा है, तो यह चिंता की बात हो सकती है. ऐसे में हमें समझ में नहीं आता है कि कहां गड़बड़ी हो रही है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं…

पुराना सामान मतलब ज्यादा बिजली: अगर आपके घर में पंखे पुराने, हो गए हैं, या कूलर और एसी में जमाने का हो गया है तो मतलब साफ है कि वह जरूरत से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पुराने सामान में पावर सेविंग टेक्नोलॉजी नहीं होती थी, जिसकी वजह से बिजली का खर्च बढ़ जाता है. इसलिए समय-समय पर इन सामान की जांच करें और जरूरत हो तो इन्हें चेंज करके एनर्जी एफिशिएंट मॉडल ले आएं.

लो वोल्टेज और खराब वायरिंग: घर में कम वोल्टेज या वायरिंग में खराबी होने से भी बिजली की खपत बढ़ सकती है. कई बार वायरिंग में लीकेज होने पर बिजली बर्बाद होती रहती है, जिसका असर बिल पर पड़ता है. इसलिए घर की वायरिंग को समय-समय पर चेक करवाना जरूरी है.

मीटर में खराबी: बिजली मीटर खराब होने पर भी गलत रीडिंग दिखा सकता है. अगर मीटर सही तरीके से काम नहीं कर रहा, तो आपको ज्यादा बिल देना पड़ सकता है. ऐसे में तुरंत बिजली विभाग से संपर्क करें और मीटर की जांच करवाएं.

बिजली चोरी: कई बार बिल ज्यादा आने की वजह बिजली चोरी भी हो सकती है. अगर कोई आपके कनेक्शन से चोरी-छिपे बिजली ले रहा है, तो उसका असर यकीनन आपके बिल पर पड़ेगा. इसे पकड़ना मुश्किल है, लेकिन अगर आपको शक है, तो तुरंत बिजली विभाग को सूचना दें.

कैसे बचें ज्यादा बिल से? अगर मुमकिन हो तो पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामाम को एनर्जी एफिशिएंट मॉडल से बदल लें. इसके अलावा वायरिंग की समय-समय पर जांच करवाएं. साथ ही मीटर की रीडिंग पर नजर रखें.

अगर आपका बिजली का इस्तेमाल कम है लेकिन बिल ज्यादा आ रहा है, तो समय पर इन कारणों की जांच जरूर करें. टाइम पर कदम उठाने से न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि बिजली की भी बर्बादी रोकी जा सकेगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment