[ad_1]
Last Updated:
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में साली को अपने जीजा से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की. दीदी का बसा बसाया घर उजाड़ कर वो जीजा संग भाग गई.

साली को जीजा से हुआ प्यार.
हाइलाइट्स
- साली और जीजा घर से भागे, पुलिस तलाश में.
- साली की उम्र 15 साल, जीजा पर लट्टू.
बरेली: उत्तर प्रदेश से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक साली का अपने जीजा पर ही दिल आ गया. फिर प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह भूल गई कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उसकी बहन का सुहाग है. दोनों ने हद तो तब पार कर दी जब एक साथ रहने के लिए घर से ही रफूचक्कर हो गए. मामला जब थाने में पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई.
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां की एक युवती की शादी 10 वर्ष पहले रामपुर जिले के एक गांव में एक युवक से हुई थी. महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति से छोटी का चक्कर चल पड़ा. जीजा भी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच फिर संबंध बन गए. लेकिन घर वाले बीच में रोड़ा बने हुए थे. इसलिए साली ने जीजा से कहा कि सबके साथ प्यार से पेश आना फिर रात में भाग चलेंगे. फिर जीजा-साली बिन बताए, छिपते-छिपाते घर छोड़कर भाग गए. अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
सज-संवरकर घर से निकलीं लड़कियां, पुणे जा पहुंचीं, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, फिर…
15 साल की थी साली
बेटी के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 10 साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी. 24 मई को मेरा दामाद घर आया. वह सबके साथ अच्छे से बात कर रहा था. इसलिए किसी को कुछ शक नहीं हुआ. रात को खाना खा के बाद सभी लोग सो गए. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दामाद उसकी 15 साल की बेटी को ले गया. सुबह जब सभी लोग जागे तो घर में दामाद गायब मिला. बेटी भी नहीं थी. इसके बाद पूरा मामला समझ आ गया.’
उन्होंने कहा कि दामाद की शिकायत लेकर जब वह उसके घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने उल्टे उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी को उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी और उसकी बेटी की तलाश कर रही है. क्योंकि दोनों कहीं भाग गए हैं. जल्द ही दोनों को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
[ad_2]
Source link