Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Raid: देश में आए दिन काला धन और छापेमारी की खबरें सामने आती रहती हैं. चलिए आज आपको बताते हैं तीन ऐसे सरकारी बाबुओं के बारे में जिनके घर से करोड़ों का काला धन पकड़ा गया है.

देश सरकारी बाबू! एक के पास 600 लॉकर, दूसरा खिड़की से उड़ाता था पैसे, तीसरे के कारनामे जान उड़ जाएंगे होश…बैकुंठ नाथ सारंगी, नित्यानंद नायक, आरएन सिंह
देश में आए दिन काला धन और छापेमारी की खबरें सामने आती रहती हैं. कहीं कोई अफसर के पास सैकड़ों लॉकर निकलते हैं, तो कोई करोड़ों के प्लॉट, गहने-जेवर खरीद रखा है. तो वहीं कोई छापे के डर से अपने ही घर की खिड़की से करोड़ों रुपये उड़ा रहा होता है. अब इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं नित्यानंद नायक, जिनके घर में हालही में छापा पड़ा है, इस दौरान कई चौंका देने वाले खुलासे भी हुए हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं तीन ऐसे सरकारी बाबुओं के बारे में जिनके घर से करोड़ों का काला धन पकड़ा गया है.

नित्यानंद नायक- डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO)

DFO नित्यानंद नायक, वन विभाग का एक प्रतिष्ठित पद पर हैं. हालही में इनके घर में छापे पड़े हैं. नायक वर्ष 2007 से 2015 के बीच खरियार में वन रेंजर थे, तब ही 64 भूखंड खरीदे गए. इसके बाद वर्ष 2015 से वर्ष 2022 के बीच और 39 भूखंडों की खरीद हुई. इन सभी भूखंडों का सरकारी मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपये दिखाया गया है, लेकिन उनका वास्तविक बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये से भी अधिक होने की संभावना है.

इतना ही नहीं तलाशी के दौरान उनके घर से 1.55 लाख रुपये नकद, 200 ग्राम सोना, दो कारें और सागौन की कीमती कलाकृतियां मिलीं. साथ ही, बैंक खातों, बीमा और अन्य निवेशों की भी जांच की जा रही है.

पूर्व आईपीएस आरएन सिंह – Ex IPS

पूर्व आईपीएस आरएन सिंह के घर में 1 फरवरी 2022 में छापा पड़ा था. छापेमारी के दौरान Ex IPS के घर के बेसमेंट में करीब 600 प्राइवेट लॉकर मिले. इन लॉकरों से लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपये मिले थे. जब उनसे पूछताछ की गई तो कहा गया कि यह लॉकर अन्‍य लोगों के हैं जिन्हें किराए पर दिया जाता था. आयकर विभाग जब इन लॉकरों को किराए पर लेने वाले लोगों तक पहुंची तो वे इसे अपना मानने में आनाकानी करने लगे. अब ये सारा पैसा सरकारी खाते में जमा है.

बैकुंठ नाथ सारंगी- भुवनेश्वर सरकारी इंजीनियर

सरकारी इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के दो घर हैं. जब इनके घर में छापेमारी की गई थी तो सारंगी घबराहट में फ्लैट की खिड़की से नोटों के बंडल फेंकने लगे थे. गवाहों की मौजूदगी में सभी नोटों को बरामद कर लिया गया. बाद में जब इन नोटों की गिनती शुरू हुई, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इस पूरे ऑपरेशन में कुल 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे. अंगुल वाले घर से 1.1 करोड़ रुपये और भुवनेश्वर के फ्लैट से 1 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

homecrime

देश सरकारी बाबू! किसी के पास 600 लॉकर, कोई खिड़की से उड़ाता था पैसे, तीसरे…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment