[ad_1]
Last Updated:
Aloo ka bharta recipe: आलू का भरता एक सरल और स्वादिष्ट व्यंजन है. इसे उबले आलू, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, टमाटर, सरसों तेल, और मसालों से बनाया जाता है. जानें, देसी अंदाज में आलू का भरता बनाने की विध…और पढ़ें

आलू का भरता बनाने की आसान सी रेसिपी.
Aloo ka bharta recipe: आलू का सेवन हर दिन सभी करते हैं. घर में कोई सब्जी ना हो तो बस आलू की भुजिया, दम आलू या फिर सबसे आसान आलू का भरता लोग बनाकर चावल दाल से खा लेते हैं. आलू के भरते की बात करें तो ये बहुत जल्दी बन जाता है और स्वाद में भी बढ़िया लगता है. आलू का भरता कुछ लोग सरसों तेल, नमक, प्याज, मिर्च, लहसुन को तेल में फ्राई करके बनाते हैं. जब सामग्री गोल्डन ब्राउन हो जाती है तो इसमें आलू डाल कर भूनते हैं. आपको आलू का भरता बनाने की एक बेहद ही सिंपल रेसिपी बताने वाले हैं, जो स्वाद में चपटपा तो होगा ही सभी कच्ची चीजों का पोषक तत्व भी बरकरार रहेगा. चलिए जानते हैं आलू का भरता देसी अंदाज में कैसे बनाएं.
आलू का भरता बनाने के लिए सामग्री
आलू- 4-5
लहसुन- 4-5 कलियां कटी हुई
प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
नमक- स्वादानुसार
धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई
टमाटर- 1 कटा हुआ
हरी मिर्च- 2-3 कटी हुई
सरसों का तेल- 2 चम्मच
अमचूर पाउडर-1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
जीरा साबुत- आधा छोटा चम्मच
भुना जीरा पाउडर- आधा छोटा चम्मच
आलू का भरता बनाने की विधि
सबसे पहले आलू को उबाल लें और छिलका उतारकर मैश कर लें. प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, धनिया पत्ती, टमाटर सभी को बारीक काट लें. अब इन्हें मैश किए हुआ आलू में डाल दें. अब आप इसमें नींबू का रस, मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. अब आप इसमें नमक और सरसों का तेल डाल दें. अच्छी तरह से मिलाएं. आप इसमें अपने स्वाद के अनुसार लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर मिला सकते हैं. जिन लोगों को तीखा पसंद है खाना, वो ऐसा कर सकते हैं. इसे आप चावल दाल के साथ खाएं या फिर आलू का पराठा बनाकर भी खा सकते हैं. ब्रेड में आलू के इस भरते को स्टफ करके सैंडविच बनाकर भी खा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: सेंधा नमक और सफेद नमक में क्या है अंतर? अधिकतर लोगों को नहीं पता होगा जवाब, जानें कौन सा है सेहत के लिए बेस्ट
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link