[ad_1]
Girl Exercise in Saree in Desi Gym: फिट रहना और उसके लिए एक्सरसाइज करना हर कोई चाहता तो है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. कई बार हमारा आलस हमें जिम नहीं जाने देता तो कई बार हमारा लाइफस्टाइल और डेली रुटीन इतना बिजी होता है कि जिम जाने का समय ही नहीं मिल पाता. लेकिन जब बात महिलाओं की आती है, तो कई बार देसी परिवार या जॉइंट फैमली में रहने वाली महिलाएं ‘जिम के ड्रेस कोड’ की वजह से जिम नहीं जा पाती हैं. लेकिन जब एक लड़कों से भरी देसी जिम में अचानक साड़ी पहने लड़की पहुंची तो पूरे जिम में खलबली मच गई. हालांकि जब साड़ी पहने इस लड़की ने जिम में वर्कआउट करना शुरू किया तो हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल ज्यादातर जिम में ड्रेस कोड होता है. जिम में जाने के लिए आपको वर्कआउट क्लोथस यानी लॉअर और टीशर्ट पहनना पड़ता है. ऐसे में लड़कों के लिए तो ये आम है लेकिन कई कंजर्वेटिव परिवार की महिलाओं के लिए जिम में वर्कआउट करना इसी नियम की वजह से मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस वायरल वीडियो में जब एक साड़ी-ब्लाउज पहने लड़की जिम में वर्कआउट करती है तो उसकी स्ट्रैंथ देखकर हर कोई दंग रह जाता है. शुरुआत में जिम में खड़ा एक लड़का सोचता है कि ‘ये साड़ी पहनकर जिम क्यों आई है?’ फिर वो उसे नीचा दिखाने के लिए मुश्किल वर्कआउट्स करता है. लेकिन जब लड़की एक्सरसाइज शुरू करती है तो वह हैरान उसे देखता ही रह जाता है.
आप भी देखिए ये वीडियो.
[ad_2]
Source link