Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

देहरादूनवालों खुश हो जाओ, मिलने वाली हैं 2 डायरेक्‍ट फ्लाइट, शेड्यूल भी जान लो

Direct flights from Dehradun: यदि आप देहरादून या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खुशखबरी है. दरअसल, इंडिगो ने नए साल का तोहफा के तौर पर दो अलग-अलग शहरों से डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये दोनों फ्लाइट 6 फरवरी 2025 से अपने अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरना शुरू कर देंगी.

इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, पहली डायरेक्‍ट फ्लाइट 6 फरवरी 2025 को भुवनेश्‍वर से देहरादून के बीच शुरू होगी. यह फ्लाइट सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्‍पतिवार और शनिवार को दोनों शहरों के बीच ऑपरेट होगी. सुबह करीब 6.40 बजे भुवनेश्‍वर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट दो सुबह करीब 9:05 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी.

शुरू हुई दोनो सेक्‍टर के लिए फ्लाइट बुकिंग
इसके बाद, यही फ्लाइट दोपहर करीब 1.20 बजे देहरादून से उड़ान भरकर दोपहर करीब 3:20 बजे भुवनेश्‍वर पहुंचेगी. इसी तरह, दूसरी डायरेक्‍ट फ्लाइट के देहरादून से श्रीनगर के बीच शुरू होने जा रही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी 6 फरवरी 2025 से शुरू होगा. यह फ्लाइट सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून से टेकऑफ होकर सुबहर करीब 10:50 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.

इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह करीब 11:20 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से टेकऑफ होकर दोपहर करीब 12:50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्‍पतिवार और शनिवार को होगा. इन दोनों सेक्‍टर के लिए एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग खोल दी है.

ईस्‍टर्न गेटवे ऑफ भारत के तौर पर है इस शहर की पहचान
यहां आपको बता दें कि भुवनेश्‍वर को ईस्‍टर्न गेटवे ऑफ भारत भी माना जाता है. यह शहर अपने प्राचीन मंदिरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के प्रमुख पर्यटक स्‍थलों में लिंगराज मंदिर के साथ-साथ उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं भी शामिल हैं. उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं अपनी वास्‍तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:03 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment