Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

करिश्मा कपूर को संजय कपूर से तलाक लिए 10 साल होने वाले हैं और अब तो उनके एक्स हसबैंड की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में क्या अभिनेत्री दोबारा शादी के बारे में सोचेंगी?

दोबारा शादी करेंगी 50 साल की करिश्मा कपूर? संजय कपूर से तलाक के बाद एक्ट्रेस से पूछा गया था ये सवाल, मिला ये जवाब

हाइलाइट्स

  • 2022 में करिश्मा कपूर ने दी थी दूसरी शादी पर प्रतिक्रिया
  • हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड की मौत हो चुकी है
  • करिश्मा एक्स हसबैंड की प्रेयर मीट में भी गई

नई दिल्लीः करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर (Sunjay Kapoor) का 12 जून को UK में पोलो खेलते समय निधन हो गया. कथित तौर पर, एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिर से शादी करेंगी, तो करिश्मा ने क्या जवाब दिया?

दूसरी शादी पर करिश्मा का रिएक्शन
2022 में, करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन किया था. उनके प्रशंसकों ने उनसे उनकी निजी जिंदगी और करियर के बारे में कई सवाल पूछे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिर से शादी करेंगी, तो करिश्मा ने एक उलझन में पड़ी क्विंटा ब्रूनसन की GIF शेयर की और लिखा, ‘डिपेंड करता है.’

2016 में हुआ था तलाक
अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं की है. 2016 में तलाक के दौरान वो संजय के साथ कानूनी लड़ाई में उलझ गई थीं. उस समय, उन्होंने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उस समय, संजय ने यह भी आरोप लगाया था कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. वे अपने बच्चों – समायरा और कियान की कस्टडी के लिए लड़ रहे थे. आखिरकार, कोर्ट के आदेश के अनुसार, करिश्मा को बच्चों की कस्टडी मिल गई, जबकि संजय को उनसे मिलने की अनुमति दी गई.

तलाक के बाद 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे
एएनआई ने बताया कि तलाक के दौरान, संजय ने अपने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे, जिस पर 10 लाख रुपये का ब्याज चुकाना था. उन्होंने अपने पिता के घर का स्वामित्व भी करिश्मा को दे दिया.
ऐसा लग रहा था कि संजय और करिश्मा के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है, क्योंकि उन्हें 2023 में अपनी बेटी समायरा का जन्मदिन एक साथ मनाते देखा गया. संजय ने समारोह से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी पत्नी प्रिया सचदेव भी देखी जा सकती हैं. जैसे ही संजय के निधन की खबर आई, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, दोस्त मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा तुरंत करिश्मा के घर पहुंचे.

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

दोबारा शादी करेंगी 50 साल की करिश्मा कपूर?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment