[ad_1]
Last Updated:
दोस्तों पर भरोसा करना हिसार के एक युवक के लिए इस कदर भारी पड़ा कि पहले विदेश में नौकरी का सपना चकनाचूर हो गया और फिर पूरा परिवार कंगाली के कगार पर आ खड़ा हुआ. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…

हाइलाइट्स
- तीन साल की लंबी कोशिश के बाद एयरपोर्ट को मिली सफलता
- पंजाब से गिरफ्तार किया गया दोस्त से फरेब करने वाला शख्स
- दो लाख रुपए के लालच में दोस्त के साथ किया था बड़ा धोखा
Delhi IGI Airport: दोस्तों पर भरोसा करना एक युवक पर इस कदर भारी पड़ा कि पहले उसका विदेश में नौकरी का सपना चकनाचूर हो गया और फिर पूरा परिवार कंगाली के कगार पर आ खड़ा हुआ. दरअसल, यह मामला हिसार मूल के अनिल कुमार नामक युवक से जुड़ा हुआ है. अनिल कुमार को बीते दिनों दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.
आईजीआई एयरपोर्ट के एडशिनल कमिश्नर ऑफ पुलिस उषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ ने बताया कि उसके कुछ दोस्त बेहतर आजीविका के लिए यूके गए थे. अपने दोस्तों की शानदार जिंदगी देखने के बाद अनिल के मन में भी विदेश जाने का अरमान करवट लेने लगा. अनिल ने अपने दोस्तों से विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने गावी नामक एक शख्स का एड्रेस पकड़ा दिया.
दो लाख के लालच में किया बड़ा धोखा
दोस्तों ने कहा कि गावी उसकी विदेश भेजने में मदद कर सकता है. दोस्तों के कहने पर अनिल अपने अरमानों के साथ गावी के पहुंच गया. वहीं गावी उसे करणजीत नामक एक एजेंट के पास पहुंच गया. करणजीत ने 12 लाख रुपये के बदले उसे शारजाह (यूएई) के रास्ते यूके भेजने और वहां नौकरी दिलाने का भरोसा दिया गया. जिसके बाद उसने एजेंट को वादे के अनुसार रुपए सौंप दिए.
आरोपी अनिल ने यह भी बताया कि उसने अपना पासपोर्ट एजेंट को दे दिया था और एजेंट ने उसके लिए यूके का वीजा और टिकट की व्यवस्था कर दी. आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान पकड़ लिया गया. इस मामले में जल्द ही एजेंट करणजीत और उसके सहयोगी गुरमीत को गिरफ्तार किया गया, लेकिन गावी पुलिस की गिरफ्त से बचने में कामयाब रहा.
तीन साल बाद रंग लाई कवायद
करीब तीन साल लंबी कवायद के बाद आईजीआई पुलिस गावी का ठिकाना खोज निकालने में कामयाब रही और उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का असली नाम अमित भारद्वाज है और वह मूल तौर पर पंजाब के कटकपुरा इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
[ad_2]
Source link