[ad_1]
Last Updated:
Pune Crime News: पुणे में एक मुस्लिम लड़के ने एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न केवल दरिंदगी की बल्कि अपने दोस्तों से भी कराया. इससे उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे ब्लैकमेल करने लगे. उसका 2 आईफोन भी चुरा ल…और पढ़ें

तमीम ने प्यार में ऐसा दिया जीवनभर याद रखेगी युवती.
Pune Crime News: पुणे के कालेपदल पुलिस स्टेशन की सीमा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आईटी कंपनी में काम करने वाली युवा इंजीनियर के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पीड़िता के प्रेमी ने पहले कार में उसका यौन उत्पीड़न किया, फिर अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया, जिसके बाद उन चारों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में उसके प्रेमी तमीम हरसल्ला खान और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ कालेपदल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता कर्नाटक राज्य की रहने वाली है और पुणे की एक नामी कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर काम करती है. आरोपी तमीम से उसकी 2021 में फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी. समय के साथ यह जान-पहचान प्यार में बदल गई. आरोपी ने पीड़िता को शादी का वादा कर अपने जाल में फंसाया. पीड़िता आरोपी से मिलने मुंबई के कांदिवली इलाके में आई थी.
दोनों यहां एक होटल में रुके थे. इस बार आरोपी ने पीड़िता के शीतल पेय में बारूद के छर्रे डाल दिए. युवती के बेहोश हो जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद वह पीड़िता को कार से पुणे ले गया. यहां भी उन्होंने पीड़िता को प्रताड़ित किया. तमीम ने कार में पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद फोन करके अपने तीन अन्य दोस्तों को भी बुला लिया.
इसके बाद चारों युवकों ने बारी-बारी से युवती का यौन उत्पीड़न किया. आरोपी यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें भी ले लीं. आरोपियों ने उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 30 लाख रुपये ऐंठ लिए. उन्होंने पीड़ित से दो आईफोन भी छीन लिए. यह ब्लैकमेलिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी.
आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता अंततः पुणे के कालेपदल पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेमी तमीम खान और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चूंकि यह घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में हुई है, इसलिए मामला कांदिवली पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
[ad_2]
Source link