[ad_1]
पुणे के कोंढवा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने ही पुराने दोस्त को चाय पर बुलाकर उसके साथ खौफनाक साजिश रच डाली. पहले तो बड़ी अपनायत से दोस्त को घर बुलाया और जैसे ही वह घर के अंदर आया, महिला ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. मिर्च की जलन से उसकी आंखों की रोशनी कुछ देर के लिए चली गई और उसे समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हो रहा है.
तीनों साथी भी पहुंचे, फिर शुरू हुआ जुल्म
इस हमले के तुरंत बाद महिला का पति और दो अन्य साथी, जो पहले से ही घर के बाहर इंतज़ार कर रहे थे, तेजी से अंदर घुस आए. चारों ने मिलकर पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई की. यही नहीं, उसके मुंह में डंडा ठूंस दिया गया और हाथ-पैर रस्सियों से कसकर बांध दिए गए. घटना से साफ है कि सब कुछ पहले से प्लान किया गया था.
फिरौती के लिए की गई पूरी साजिश
जब पीड़ित को पूरी तरह से बेबस कर दिया गया, तो आरोपियों ने उससे फिरौती की मांग की. यह मामला सिर्फ हमला करने का नहीं, बल्कि सुनियोजित अपहरण और पैसों की मांग का था. यह बात सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
चार घंटे में पुलिस ने किया बड़ा काम
कोंढवा पुलिस को जैसे ही इस वारदात की खबर मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत कार्रवाई की. महज चार घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और इस खतरनाक वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए लोगों में महिला सोनल उर्फ सोनी रायकर (35), उसका पति अतुल रायकर (38), और उसके दो साथी रवि मंडल (24) व सुशांत हान (31) शामिल हैं. सभी आरोपी पुणे के कोंढवा इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ित की उम्र 39 साल है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पुरानी दोस्ती बनी खतरा
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और पीड़ित कई सालों से दोस्त थे. दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी, इसी भरोसे के चलते वह बिना किसी शक के चाय पर उसके घर गया था. लेकिन इसी भरोसे का ऐसा खौफनाक अंत होगा, किसी ने नहीं सोचा था.
पुलिस कर रही गहराई से जांच
पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या इस वारदात के पीछे कोई और बड़ी साजिश थी या कोई पुराना झगड़ा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने फिरौती की कितनी रकम मांगी थी और इसे किस तरह अंजाम देने वाले थे.
[ad_2]
Source link