Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर न्यूज़ीलैंड को हराया. विराट कोहली ने केन विलियमसन की तकलीफ को समझते हुए उनकी तारीफ की. कोहली ने न्यूज़ीलैंड की टीम की योजनाओं और फील्डिंग की सराहना की.

दोस्त को हारते देख दुख होता है…भारत जीता फिर विराट को किस बात का गम

रोहित शर्मा और अक्षर पटेल के साथ विराट कोहली

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर से अपना डंका बजाया. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. खिताब जीतने के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने “बहुत अच्छे दोस्त” केन विलियमसन के बारे में बात करते हुए उनकी तकलीफ को समझा. उन्होंने कहा कि अच्छे दोस्त को हारते देख दुख होता है लेकिन कभी ऐसा भी हुआ है जब वो जीते और मैं हारा.

कोहली और विलियमसन कई आईसीसी इवेंट्स में भारत-न्यूज़ीलैंड के क्लासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में कोहली उन भारतीय टीमों का हिस्सा थे जो न्यूज़ीलैंड से हारी थीं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूज़ीलैंड को दो बार हराया – एक बार लीग स्टेज में और फिर सेमीफाइनल में और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी उन्हें मात दी.

कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स से मैच के बाद बात करते हुए कहा, “अपने बहुत अच्छे दोस्त को हारते हुए देखना दुखद है, लेकिन मैं भी कई बार हारने वाली टीम का हिस्सा रहा हूं जब वह जीतने वाली टीम में थे. हमारे बीच सिर्फ प्यार है. हम हमेशा इस बात से प्रभावित होते हैं कि वे (न्यूज़ीलैंड) सीमित खिलाड़ियों के साथ क्या कर सकते हैं और अपने टैलेंट का अधिकतम उपयोग कैसे करते हैं,”

कोहली ने कहा. “हर बार जब आप बड़े मैचों में उनके खिलाफ खेलते हैं, तो आपको पता होता है कि वे एक सेट प्लान के साथ आएंगे. कोई और टीम अपने प्लान को उतनी अच्छी तरह से लागू नहीं करती जितनी वे करते हैं. हर फील्डर को पता होता है कि गेंदबाज कहां गेंदबाजी करेगा और आप इसे महसूस कर सकते हैं जब वे गेंद पर हमला करते हैं, गेंदबाज बहुत सटीक होता है, और वे जानते हैं.”

न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और ग्रुप स्टेज में उनकी एकमात्र हार भारत के खिलाफ थी. कोहली ने कहा, “उनका श्रेय है, वे पिछले कुछ सालों में बड़े टूर्नामेंटों में सबसे लगातार टीम रहे हैं और इसका कारण है उनकी अपनी क्षमताओं पर अटूट विश्वास और उनके पास मौजूद टैलेंट का अधिकतम उपयोग. वे दुनिया की सबसे अच्छी फील्डिंग टीम हैं. उन्हें सलाम, वे लगातार दिखाते हैं कि वे दुनिया की टॉप टीमों में से एक क्यों हैं, उन्होंने फिर से एक शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट का अंत किया”

homecricket

दोस्त को हारते देख दुख होता है…भारत जीता फिर विराट को किस बात का गम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment