Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dharmendra and Manoj Kumar Bond: सनी देओल ने शेयर की धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दोस्ती की अनकही कहानी. जानिए कैसे शुरू हुआ उनका बॉन्ड और क्या बोले सनी अपने पिता की हेल्थ पर.

‘दो कमीजें ले लो धरम…’,– जानिए वो किस्सा जो सनी देओल की आंखें नम कर गया, कहा- पिता जैसे थे मनोज जी

सनी देओल का बड़ा खुलासा…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • सनी देओल ने मनोज कुमार को पिता जैसा बताया.
  • धर्मेंद्र की सेहत अब बिल्कुल ठीक है.
  • मनोज कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती की मिसाल दी.

नई दिल्ली : सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वो दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की सेहत, पुरानी यादों और दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के साथ उनके परिवार के रिश्तों पर बात की. इस दौरान सनी देओल ने अपने दिल के बेहद करीब किस्से शेयर किए, जो इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की झलक देते हैं.

कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को अस्पताल के बाहर आंख पर पट्टी लगाए देखा गया था, जिससे फैंस थोड़े परेशान हो गए थे. जब सनी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, “पापा बिल्कुल ठीक हैं. ये बस एक मामूली कैटरैक्ट का ऑपरेशन था. चिंता की कोई बात नहीं है.” उन्होंने ये साफ किया कि धर्मेंद्र अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले की तरह एक्टिव हैं.

मनोज कुमार के साथ रिश्ते और पुरानी यादें

सनी देओल ने इस मौके पर मनोज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा, “मनोज जी और मेरे डैड इंडस्ट्री में एक साथ आए थे. उनका आपसी रिश्ता बहुत गहरा था. मुझे बचपन से ही मनोज जी को पापा के साथ देखना आदत थी. वो हमारे लिए पिता जैसे ही थे.” उन्होंने ये भी कहा कि मनोज कुमार की देशभक्ति से भरी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में एक नई धारा की शुरुआत की.

दोस्ती की मिसाल

सनी देओल ने एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शुरुआती दिनों में जब उनके पिता और मनोज कुमार स्ट्रगल कर रहे थे, तब दोनों के पास पैसे नहीं होते थे. “डैड ने मुझे बताया कि जब भी मनोज जी के पास कुछ पैसे होते, और वो कपड़े खरीदने जाते, तो पापा से कहते – ‘आ ले ले धरम, तू भी ले ले दो कमीजें’ उनका आपसी रिश्ता इतना आत्मीय था.”

बीते दौर की खूबसूरती

इस इमोश्नल बातचीत के दौरान सनी ने कहा कि वो दौर बेहद खास था. वो समय सादगी, स्ट्रगल और सच्ची दोस्ती से भरा था, जो आज के समय में कम ही देखने को मिलता है. उन्होंने अफसोस जताया कि ऐसा जमाना अब शायद लौट कर न आए, लेकिन उन यादों की चमक हमेशा दिलों में बनी रहेगी.

homeentertainment

‘दो कमीजें ले लो धरम…’,– जानिए वो किस्सा जो सनी देओल की आंखें नम कर गया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment