Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit news today in hindi: जेल में एक साल तक रखने के बाद अमेरिका से प्रमाण पत्र देकर उसे भारत वापस भेज दिया गया.

दो दिनों तक अपहरण, 1 साल की जेल और 36 लाख की ठगी, डरावनी है अमेरिका की डगर

.

पीलीभीत. बीते कुछ दिनों से पीलीभीत पुलिस लगातार कबूतरबाजी के खिलाफ अभियान चला रही है. बीते दिनों कैंप लगा कर पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. ऐसे में पीलीभीत में कबूतरबाजी के पीड़ित लगातार पुलिस के पास पहुंच कर ठगी की शिकायतें कर रहे हैं. हाल ही में एक युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत अमरिया पुलिस से की है.

यूपी के पीलीभीत जिले के अमरिया थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर के मंजीत सिंह ने अमरिया पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहता था. उसके गांव के कुलविंदर सिंह और बलविंदर सिंह पुत्रगण दर्शन सिंह ने अमेरिका का वीजा लगवा देने का आश्वासन दिया. 32 लाख रुपये की मांग की गई. उसने उक्त लोगों को 32 लाख रुपये और पासपोर्ट दे दिया.

आरोपियों ने उसे वर्ष 2019 में दिल्ली से लिंवा होते हुए इकवाडोर की फ्लाइट में बैठा दिए. इकवाडोर में उसे एक आदमी मिला, जिसने उसको एक कमरे में दो दिन तक बंद रखा. घर से दो लाख रुपये मांगाने की बात कही. उसने अपने पिता से फोन पर जब दो लाख रुपये मांगे तो उसके पिता ने बलविंदर से इसकी शिकायत की. बलविंदर ने दो लाख रुपये दे देने को कहा. जिसके बाद उसके पिता ने बलविंदर को दो लाख रुपये दे दिए. उसके बाद उक्त युवक ने उसको नाव, बस और पैदल रास्ते से कोलंबिया, मेडेलीन, निकौली, निकारागुआ होते हुए पनामा के जंगल से पैदल निकाला. जहां से उसको मैक्सीकली भेज दिया गया. वहां पर वह सात माह तक रहा. इसके बाद उससे फिर दो लाख रुपये लिए गए. दो लाख रुपये लेने के बाद उसके बॉर्डर पार कराकर अमेरिका भेजा गया जहां उसको अमेरिका पुलिस ने पकड़कर उसको जेल भेज दिया.

जेल में एक साल तक रखने के बाद अमेरिका से प्रमाण पत्र देकर उसे वर्ष 2022 में भारत वापस भेज दिया गया. पीलीभीत आकर उसने बलविंदर से रुपये वापस मांगे तो बलविंदर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. इधर जब एसपी अविनाश पांडे ने कैंप लगाकर ठगी का शिकार हो चुके लोगों से पुलिस के सामने आने की अपील की तब मंजीत ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत करने का फैसला किया. हाल फिलहाल अमरिया पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

homeuttar-pradesh

दो दिनों तक अपहरण, 1 साल की जेल और 36 लाख की ठगी, डरावनी है अमेरिका की डगर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment