[ad_1]
Last Updated:
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के 22 साल के बल्लेबाज हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने भी 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए. कप्तान सलमान आगा…और पढ़ें

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, हसन नवाज का तूफानी शतक
हाइलाइट्स
- हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक लगाया.
- पाकिस्तान ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की.
- पाकिस्तान ने 200+ रन का लक्ष्य चेज़ कर एशिया में रिकॉर्ड बनाया.
नई दिल्ली. बदले हुए कप्तान और बदले हुए तेवर के साथ न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान टीम को पहले दोनों मैचं में जब किवी टीम ने धोया तो लगा कि ये युवा टीम मेजबान टीम के सामने का टिक पाएगी. पर तीसरे में मैच में पाकिस्तान के 22 साल के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया जिसको देखकर बड़े बड़े नाम दंग रह गए .
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के 22 साल के बल्लेबाज हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने भी 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए. कप्तान सलमान आगा ने भी 34 गेंदों में नाबाद 51 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. इन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत कर सीरीज में वापसी की.
हसन की रिकॉर्ड तोड़ पारी
ऑकलैंड के ईडेन पार्क के मैदान पर जो हुआ वो किसी अजूबे से कम नहीं था. इस मैच से पहले हसन नवाज लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए थे और किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि ऑकलैंड में हसन किवी टीम का बैंड बजा देंगे. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत करने उतने हसन ने पहले अपना अर्धशतक 26 गेंदों पर पूरा किया था और फिर उन्होंने अपना शतक 44 गेंदों पर पूरा किया और न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस मैच में हसन ने 45 गेंदों पर 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी भी रही।
पाकिस्तान की सीरीज में वापसी
पहले दो मैच हारकर पाकिस्तान सीरीज में 0-2 से पीछे थी और सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना जरूरी था. चैपमैन की 94 रनों की पारी के बदौलत किवी टीम 204 रन बनाने में कामयाब रही . लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के लिए हसन नवाज के अलावा कप्तान सलमान आगा ने भी गजब की बैटिंग की और उन्होंने भी 31 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. हसन नवाज ने पहले विकेट के लिए इस मैच में मो. हारिस के साथ मिलकर 74 रन की साझेदारी की और फिर दूसरे विकेट के लिए कप्तान सलमान के साथ मिलकर नाबाद 133 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. हालांकि इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अब भी 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पीछे है.
एशिया की पहली टीम बनी पाकिस्तान
न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान की टीम टी20 में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य चेज़ करने वाली एशिया की पहली टीम है. पाकिस्तान ने 12.93 के रन रेट के साथ ये स्कोर चेज़ किया जो कि भारतीय टीम भी नहीं कर सकी है. वैसे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में 13.75 के रनरेट के साथ 200 प्लस का स्कोर चेज़ किया था. कुल मिलाकर पाकिस्तान की सेलेक्शनम कमेटी का युवा खिलाड़ियों पर लगाया गया दांव देर के काम आया पर दुरुस्त आया. 22 साल के हसन नवाज पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण बन गए जो दो लगातार पारियों में पेल होने के बाद पास हुए वो भी अव्वल नंबर के साथ.
[ad_2]
Source link