Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Gorakhpur to Nagarkot travel : नेपाल की राजधानी काठमांडू से सिर्फ 32 किलोमीटर दूर है ‘नागरकोट, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम से दिल जीत लेती है. यहां 500 रुपये में अच्छे कमरे मिल जाएंगे.

X

दो हजार रुपये में उठाइए बर्फिली चोटियों का सुख, गोरखपुर से चंद घंटे दूर है नेपाल का कश्मीर

शांत वातावरण आपको जम्मू-कश्मीर का एहसास कराएंगे वो भी बेहद कम खर्च में.

हाइलाइट्स

  • नागरकोट से हिमालय का नजारा अद्भुत है.
  • गोरखपुर से नागरकोट की यात्रा सस्ती है.
  • अक्टूबर से मार्च तक नागरकोट घूमना अच्छा.

Gorakhpur to Nagarkot. अगर आप कम पैसों में किसी ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां आपको कश्मीर जैसी ठंडी हवा, बादलों से घिरे पहाड़ और लुभावने नजारे देखने को मिल जाएं, तो नेपाल का ‘नागरकोट’ आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. ये जगह गोरखपुर से करीब है. यहां से नेपाल पहुंचना आसान और सस्ता है. यहां जाने के लिए आप गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर के जरिए नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं. बॉर्डर तक आपको काफी कम पैसे में बस और टैक्सी मिल जाएंगी. सोनौली से काठमांडू का सफर लोकल बस या प्राइवेट टैक्सी से किया जा सकता है. काठमांडू से मात्र 32 किलोमीटर की दूरी पर है ‘नागरकोट, जो अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है. इस यात्रा में एक से दो हजार रुपये का खर्च आएगा.

कम पैसे में कमरे

नागरकोट की सबसे बड़ी खासियत है यहां से दिखने वाला हिमालय, साफ मौसम में आप यहां से माउंट एवरेस्ट समेत कई बर्फीली चोटियों को देख सकते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बेहद मनमोहक होता है. बेहद कम खर्च में हल्की-हल्की ठंडी हवा, हरियाली से ढके पहाड़ और शांत वातावरण आपको जम्मू-कश्मीर का एहसास कराएंगे. रहने के लिए यहां सस्ते गेस्टहाउस और होमस्टे भी उपलब्ध हैं, जहां 500 रुपये से एक हजार रुपये के बीच अच्छे कमरे मिल जाते हैं.

ये महीने सबसे सही

यहां के लिए आपको गोरखपुर से नेपाल बॉर्डर तक बस या गाड़ी से भी जा सकते हैं. खाने-पीने पर भी ज्यादा खर्च नहीं होता. नेपाली भोजन जैसे मोमो, थुक्पा और दाल-भात सेट का स्वाद आपके ट्रिप को यादगार बना देगा. यहां आप ट्रेडिशनल शॉपिंग भी कर सकते हैं. पासपोर्ट या आधार कार्ड जरूर साथ रखें. लोकल करेंसी (नेपाली रुपया) बदलवा लें या डिजिटल पेमेंट का विकल्प रखें. अक्टूबर से मार्च तक का मौसम नागरकोट घूमने के लिए सबसे बेहतरीन रहता है.

homelifestyle

2 हजार में बर्फिली चोटियों का सुख, गोरखपुर के बगल में नेपाल का कश्मीर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment