[ad_1]
Last Updated:
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे, जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद अब इसे रिलीज डेट मिल गई है. तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चत…और पढ़ें

फिल्म की रिलीज डेट आउट हो गई है.
हाइलाइट्स
- सिद्धांत और तृप्ति ‘धड़क 2’ में पहली बार साथ दिखेंगे.
- फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
- ‘धड़क 2’ जाति-भेदभाव जैसे मुद्दों पर आधारित है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दो उभरते सितारे, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी, पहली बार फिल्म ‘धड़क 2’ में साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. फिल्म के पहले पोस्टर 26 मई को जारी किए गए, जो एक रोमांटिक ड्रामा की झलक देते हैं. पोस्टर में दोनों मुख्य कलाकारों के बीच इमोशनल पलों को दर्शाया गया है. एक पोस्टर में सिद्धांत अपनी प्रेमिका को दुनिया से बचाते हुए गले लगाते नजर आते हैं, जबकि दूसरे में तृप्ति डिमरी उन्हें गले लगाती हैं.
पोस्टर के साथ कैप्शन था, “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो, तो लड़ना,” जो इस बात का संकेत देता है कि फिल्म प्रेम की खातिर लड़ी जाने वाली जंग की कहानी पर आधारित है.यह फिल्म समाज में जाति और वर्ग भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूती है, जो इसे एक सामान्य प्रेम कहानी से अलग बनाता है.
1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘धड़क 2’ को अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. हालांकि, इसके साथ बोर्ड ने फिल्म में 16 संशोधन भी सुझाए हैं. इनमें कुछ संवादों में बदलाव शामिल हैं जो राजनीतिक या धार्मिक रूप से संवेदनशील माने गए. एक संवाद, “3,000 साल का बैकलॉग 70 साल में साफ नहीं होगा,” को संशोधित कर “पुराने भेदभाव का बैकलॉग 70 साल में साफ नहीं होगा” कर दिया गया. यह बदलाव बहुजन नेता कांशीराम के संदर्भ से बचने के लिए किया गया.
छा गया पोस्टर
[ad_2]
Source link