Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

संजय दत्त और आयुष शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इसमें अन्नू कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सोहेल खान ने फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया है.

धमाल मचाने आ रहे हैं संजय दत्त और आयुष शर्मा, सोहेल खान लाए ‘माई पंजाबी निकाह’, जानें डिटेल

संजय दत्त, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म को आखिरकार मिला ‘माई पंजाबी निकाह’ नाम,

हाइलाइट्स

  • संजय दत्त और आयुष शर्मा की फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ का प्रोडक्शन शुरू.
  • सोहेल खान ने फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया.
  • फिल्म में अन्नू कपूर और एक रहस्यमयी लड़की भी होंगी.

नई दिल्ली: संजय दत्त और आयुष शर्मा की अगली फिल्म का नाम ‘माई पंजाबी निकाह’ रखा गया है और इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अन्नू कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की. उन्होंने फिल्म का टाइटल कन्फर्म करते हुए बताया कि इसमें एक खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी लड़की का भी किरदार होगा. हालांकि उन्होंने उस एक्ट्रेस का नाम अभी उजागर नहीं किया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सोहेल खान ने इस फिल्म के सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की. उन्होंने एक लंबा कैप्शन शेयर किया जिसमें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स और नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र था.

क्या बताया

उन्होंने लिखा, “संजय दत्त, अन्नू कपूर, आयुष शर्मा और एक रहस्यमयी लड़की को लेकर बन रही मेरी अगली फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के आशीर्वाद से हुई है.”



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment