[ad_1]
श्रीनगर गढ़वाल. सोशल मीडिया पर इन दिनों पहाड़ों के बीच घिरे एक खूबसूरत स्टेडियम की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह स्टेडियम उत्तराखंड के रुद्रपयाग में बना है. वहीं सोशल मीडिया पर अब लोग इस स्टेडियम को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन जब लोकल 18 ने इस वायरल स्टेडियम की तस्वीर की पड़ताल की तो इसका अलग ही सच सामने आया.
फेसबुक से लेकर एक्स हर जगह लोग इस तस्वीर की चर्चा कर रहे हैं. ये एक ऐसी तस्वीर है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. लोगों को लग रहा है कि पहाड़ों में धर्मशाला के बाद एक और मैदान तैयार हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने, तो यहां तक कह दिया कि रुद्रप्रयाग में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है. अब एकता बिष्ट, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अनुज रावत जैसे और क्रिकेटर निकलेंगे.
क्या पता चला पड़ताल में
जब लोकल 18 ने रुद्रपयाग में बने इस खूबसूरत स्टेडियम की पड़ताल की, तो पता चला की रुद्रप्रयाग में ऐसा कोई स्टेडियम ही नही है, जैसा इस तस्वीर में दिखाया गया है. स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई तो उनके द्वारा ऐसा स्टेडियम होने से मना कर दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से जानकारी मिली कि यह तस्वीर AI से बनाई गई है. यह स्टेडियम की तस्वीर नकली है, हालांकि आस-पास की लोकेशन रुद्रप्रयाग जनपद की है. यानी ऐसा कोई स्टेडमियम नहीं है.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 15:05 IST
[ad_2]
Source link