Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हेमा मालिनी की खूबसूरती के चर्चे आज भी हैं. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ड्रीम गर्ल के दीवाने थे. ये बात तो सब जानते हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से पहले बॉलीवुड के जंपिंक जैक जितेंद्र के साथ शादी के बंधन में बंधने वा…और पढ़ें

धर्मेंद्र नहीं, इस एक्टर संग बनती हेमा मालिनी की जोड़ी, 1 शर्त ने बिगाड़ दिया सारा खेल, फिर बन बैठा सुपरस्टार

धर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी की शादी दूसरे सुपरस्टार के साथ होने वाली थी.

नई दिल्ली. धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्यार के आज भी खूब चर्चे होते हैं. चारों तरफ दोनों की लव स्टोरी के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है. लेकिन बॉलीवुड का एक और सुपरस्टार था जो ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी पर अपनी जान छिड़कता था. वो हेमा मालिनी के प्यार में कुछ ऐसे गिरफ्तार हुआ था कि उन्होंने कसम खाई कि अगर ड्रीम गर्ल उनकी पत्नी नहीं बनीं, तो वो जिंदगी में कभी शादी नहीं करेंगे. ये सुपरस्टार संजीव कुमार थे.

संजीव कुमार ने साल 1960 में फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. दूसरी फिल्म में ही वो उस दौर के सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ नजर आए थे. संजीव कुमार ने धीरे-धीरे दर्शकों पर कुछ ऐसा असर छोड़ा कि कुछ ही समय में वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए. फिल्मों में सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे संजीव कुमार की मुलाकात हेमा मालिनी से फिल्म के सेट पर ही हुई थी.

फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा था प्यार
ड्रीम गर्ल के साथ एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया था और 1972 में आई फिल्म ‘सीता और गीता’ के सेट पर दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. फिल्म के सेट पर बढ़ती नजदीकियां जल्द ही रियल लाइफ रोमांस में तब्दील हो गई थी. दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था और वो अपने रिश्ते को मुकम्मल भी करना चाहते थे, लेकिन संजीव कुमार की एक शर्त ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी और फिर वो हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए.

संजीव कुमार और हेमा मालिनी

 पड़ने वाली थी शादी की डेट
हनिफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब ‘An Actor’s Actor’ में संजीव कुमार और हेमा मालिनी के रिश्ते का जिक्र करते हुए उनके बारे में काफी डिटेल भी साझा की है. इस किताब के अनुसार संजीव कुमार की मां ने हेमा मालिनी के घर मद्रास जाकर अपने बेटे के लिए उनका हाथ भी मांगा था. यहां तक कि कपल की शादी की डेट भी पड़ने वाली थी, लेकिन संजीव कुमार और उनके परिवार की शर्त की वजह से हेमा मालिनी के साथ उनकी बात बनते बनते रह गई.

संजीव नहीं चाहते थे शादी के बाद काम करें हेमा मालिनी
दरअसल, संजीव कुमार एक ऐसी पत्नी की तलाश में थे जो उनसे शादी के बाद अपना करियर त्याग और खुदको उनके परिवार के प्रति समर्पित कर दे. लेकिन, हनिफ जावेरी और सुमंत बत्रा की किताब के अनुसार एक्ट्रेस की मां ने साफ कर दिया था कि वो संजीव कुमार के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तभी करेंगी जब उन्हें शादी के बाद काम करने से रोका नहीं जाएगा.

टूट गया था रिश्ता
वहीं, संजीव कुमार और उनकी मां शुरुआत से इस बात को लेकर साफ थे कि शादी के बाद वो हेमा मालिनी को काम नहीं करने देंगे और आखिरकार जब दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी, तो संजीव कुमार औऱ हेमा मालिनी के रिश्ते ने दम तोड़ दिया.

कभी बुर्का पहनने के लिए किया मजबूर, तो कभी 5 बच्चों की जताई ख्वाहिश, सना खान के वो 5 बयान जिन पर खूब कटा बवाल

ताउम्र कुंवारा रहा सुपरस्टार
संजीव कुमार से अलग होने के बाद हेमा मालिनी अपने करियर में आगे बढ़ती गई और फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात हीमैन धर्मेंद्र से हुई. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर आखिरकार उन्होंने शादी कर ली. वहीं, संजीव कुमार ने अपनी पहली मोहब्बत में नाकाम होने के बाद ताउम्र शादी नहीं की और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार ने 47 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

homeentertainment

धर्मेंद्र नहीं, इस एक्टर संग बनती हेमा मालिनी की जोड़ी, 1 शर्त और…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment