[ad_1]
आईएएनएस से खास बातचीत में जब दिव्या से पूछा गया, ‘क्या आपने सोच-समझकर अकेले रहने का रास्ता चुना, या ये सब आपके साथ जीवन की बदलती प्राथमिकता के साथ होता चला गया?’ तो उन्होंने बताया, ‘बिलकुल… ये सब धीरे-धीरे अपने आप ही हो गया.’
एक्ट्रेस बताती हैं कि इस चैलेंजिंग पेशे में एक ऐसे पार्टनर की बहुत जरूरत होती है, जो पेशे की चुनौतियों को समझे और खुद भी आत्मविश्वास से भरा हो. साथ ही संवेदनशील और समझदार हो. लेकिन, कभी ऐसा पार्टनर मिल जाता है और कभी नहीं भी मिल पाता.
दिव्या दत्ता ने बताया कैसा पार्टनर चाहती हैं?
दिव्या दत्ता की टूट गई थी सगाई
बरसों पहले दिव्या की सगाई लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप शेरगिल के साथ हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया और फिर एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की. वो अभी भी प्यार की तलाश में हैं. दिव्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक टॉक्सिक रिलेशन में रहने से बेहतर है कि आप खुद के साथ, शांति से, एक खूबसूरत जिंदगी जिएं और अपना ध्यान वहां लगाएं जहां जरूरत है.’
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में नजर आईं. यह सीरीज आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित है. 1990 के दशक की अस्थिर राजनीति को दर्शाया गया है. नारा चंद्रबाबू नायडू और वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की दोस्ती से लेकर उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है. इसमें आदिवि शेष, चैतन्य राव, साय कुमार, श्रीकांत अय्यर और नासर जैसे कलाकार शामिल हैं. निर्देशन देवा कट्टा और किरण जय कुमार ने मिलकर किया है. यह सीरीज 7 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.
[ad_2]
Source link