Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी के आपने अब तक कितने किस्से सुने होंगे. अपने करियर में उन्होंने हर एक्ट्रेस के साथ काम भी किया है. लेकिन एक एक्ट्रेस को देख धर्मेंद्र के कदम बहक गए थे. सेट पर उन्होंने एक्…और पढ़ें

धर्मेंद्र ने 58 साल पहले की ऐसी हरकत, बुरी तरह झेप गईं एक्ट्रेस, फिर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते रहे थे एक्टर

धर्मेंद्र इस एक्ट्रेस संग काम करने को बेताब थे.

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र ने सुचित्रा सेन की पीठ पर बिना बताए किस किया.
  • धर्मेंद्र ने बाद में सुचित्रा सेन से माफी मांगी.
  • फिल्म ‘ममता’ में धर्मेंद्र और सुचित्रा सेन लीड रोल में थे.

नई दिल्ली. धर्मेंद्र अपने दौर के ना सिर्फ टैलेंटेड एक्टर बल्कि सबसे हैंडसम एक्टर भी रहे हैं. हेमा मालिनी को पाने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं. लेकिन एक और एक्ट्रेस रहीं जिनके हुस्न के वह दीवाने हो गए थे. सेट पर वह बेकाबू हो गए और ऐसी हरकत कर बैठे कि बाद में वह माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाते रह गए थे.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में 18 साल बाद ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देते नजर आए थे. फिल्म से ज्यादा उनके इस सीन के चर्चे हुए थे. सोशल मीडिया पर तो इस सीन को लेकर खूब हंगामा मचा था. इससे पहले भी साल 1966 में आई एक फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र ने एक एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत कर दी थी कि बाद में उन्होंने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी थी.

‘शोले’ में मिला था बड़ा रोल, दोस्त की खातिर एक्टर ने कर दिया रिजेक्ट, 50 साल बाद आज भी होता होगा मलाल

सेट पर कर दी थी ऐसी हरकत
धर्मेंद्र ने अपने करियर में उन्होंने हर एक्ट्रेस के साथ काम भी किया है. हेमा मालिनी, आशा पारेख और शर्मिला के साथ तो उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थीं. लेकिन अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जानी मानी एक्ट्रेस सुचित्रा सेन को उन्होंने पहली बार फिल्म ‘देवदास’ में देखा था. उन्हें देखते ही एक्टर ने ठान ली थी कि वह एक दिन उनके साथ काम जरूर करेंगे. साल 1966 में आई फिल्म ममता में उनका ये सपना पूरा भी हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र ने बिना बताए ही सुचित्रा की पीठ पर किस कर दिया था.

बिना स्क्रिप्ट के किया था ये काम
फिल्म ‘ममता’ में धर्मेंद्र और सुचित्रा लीड रोल में नजर आए थे. दोनों को फिल्म में एक रोमांटिक सीन शूट किया था. इस सीन के दौरान ही धर्मेंद्र ने सुचित्रा सेन की पीठ पर किस कर दिया था. उन्होंने ऐसा बिना एक्ट्रेस को बताए किया था. ना ही ये फिल्म के सीन का हिस्सा था. ये देखकर एक्ट्रेस इतनी घबरा गई थीं कि वह कुछ नहीं सोच पाई थीं. बाद में ये सीन फिल्म में एड किया गया था. एक्ट्रेस धर्मेंद्र की इस हरकत से झेप गई थीं और डर गई थीं.

बता दें कि इस हरकत के बाद धर्मेंद्र ने सुचित्रा से गिड़गिड़ाते हुए कई बार माफी मांगी थीं. बात अगर फिल्म की करें तो उसमें एक्ट्रेस की जोड़ी धर्मेंद्र संग काफी पसंद की गई थी. धर्मेंद्र की नजर में भी सुचित्रा बहुत ही चार्मिंग एक्ट्रेस थीं.

homeentertainment

धर्मेंद्र ने 58 साल पहले की ऐसी हरकत, बुरी तरह झेप गई थीं एक्ट्रेस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment