Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agra: आगरा से एक धर्मांतरण का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कश्मीरी लड़की आगरा की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवा रही थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

धर्म परिवर्तन करवा, सहेली ले गई कश्मीर, निकाह होने वाला था कि… ‘द केरल स्टोरी’ जैसी दो बहनों की सच्ची कहानी!

आगरा में धर्मांतरण का मामला (image credit canva)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक धर्मांतरण का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. अगर आपने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी है, तो आप इस केस को और भी बारीकी से समझ पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली 33 साल की युवती (अमीना) की मुलाकात जम्मू कश्मीर की साइमा उर्फ खुशबू से हुई थी. साइमा लाइफ साइंस की पढ़ाई करने के लिए आगरा आई थी. दोनों की दोस्ती हो गई. इस बीच साइमा ने पंजाबी युवती का ब्रेनवॉश किया और 2021 में जम्मू कश्मीर ले गई. श्रीनगर जाते समय लैंडस्लाइड हो गई. पुलिस ने उसे ऊधमपुर में ट्रैक किया और आगरा ले आई.

केरल स्टोरी जैसा मामला आगरा में…
लेकिन घर आने के बाद से अमीना का बरताव बिलकुल बदल चुका था. 33 साल की युवती अपने घर में पूजा पाठ का विरोध करने लगी. घर में लगे भगवान और देवी देवताओं के चित्रों को हटाने लगी. इस्लाम के बारे में बातें करने लगी. युवती के घर के सामने एक मस्जिद बनी है। जहां सुबह की अजान होते ही वह उठ जाती थी और नमाज पढ़ने लगती थी. अमीना बन चुकी इस युवती ने घर में रहते हुए अपनी 18 साल की छोटी बहन का ब्रेनवॉश किया. उसे अच्छी लाइफ स्टाइल और पैसे का लालच देकर अपनी बातों में फंसा लिया. मार्च 2025 में वह उसे अपने साथ ले गई.

भागकर निकाह करने की थी तैयारी
दोनों बहनें घर से 4000 रुपये और प्रमाण पत्रों को साथ लेकर निकल गई थीं. किसी को कोई संपर्क ना हो सके. इसलिए अपने मोबाइल और कांटेक्ट को छोड़ गई थीं. परिजनों ने मार्च 2025 में थाना सदर में गुमशुदगी दर्ज कराई. लड़कियों के पिता अनिल का दावा है कि बेटियों को कश्मीर ले जाकर धर्मांतरण और निकाह कराए जाने की योजना थी, लेकिन परिवार की सतर्कता और समय पर पुलिस की मदद से उन्हें बचा लिया गया. ये कहानी एकदम ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की याद दिलाती है. जिसमें एक मुस्लिम लड़की तीन सहेलियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर करती है.

छोटी बहन का बदला नाम
हालांकि अब लोकेशन ट्रेसिंग, कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों बेटियों को आगरा में ही सुरक्षित पकड़ लिया गया. फिलहाल दोनों पुलिस कस्टडी में हैं और उनकी नियमित काउंसलिंग की जा रही है. पुलिस ने बताया कि, छोटी बेटी का नाम नाम बदलकर जोया रख दिया. दोनों बहनें कोलकाता में इस्लाम धर्म का प्रचार कर रही थीं. दोनों बहनों के निकाह की तैयारियां चल रही थीं. आगरा पुलिस ने दोनों युवतियों को सुरक्षित बचा लिया है. वहीं अब मामले की जांच की जा रही है.

homeuttar-pradesh

‘द केरल स्टोरी’ जैसी दो बहनों की सच्ची कहानी! धर्म परिवर्तन करवा, निकाह होने..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment