Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत की रीता लूथरा ने तीन बेटियों के पिता पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास से शादी की थी. जहीर को भारतीय सुंदरी से प्यार हुआ जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया. रीता ने धर्म बदलकर समीना नाम अपनाया.

धर्म बदल रीता बनीं समीना, 3 बच्चों के बाप पाकिस्तानी क्रिकेटर से किया था निकाह

जहीर अब्बास की दूसरी शादी भारतीय सुंदरता रीता लूथरा के साथ हुई.

हाइलाइट्स

  • रीता लूथरा ने जहीर अब्बास से की था शादी.
  • धर्म बदलकर रीता बनीं थी समीना.
  • समीना संभाल रही करोड़ों का बिजनेस.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वे रिश्तों के बावजूद कुछ जोड़ों ने तमाम मुश्किलों को पार कर प्यार की राह चुनी. इनमें से कई पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने सीमा पार मोहब्बत को हासिल किया. कुछ भारतीय लड़कियों ने सीमा पार प्यार पाने के बाद अपना धर्म बदलकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों से शादी की. इसी लिस्ट में भारत की रीता लूथरा का नाम भी आता है. उनकी शादी पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास से हुई.

जहीर अब्बास पाकिस्तान की तरफ से खेले और उनको ‘एशियन ब्रैडमैन’ के नाम से जाना जाता है. इस दिग्गज का दिल एक भारतीय लड़की ने चुरा लिया था. जहीर अब्बास और इस भारतीय महिला की पहली मुलाकात कब, कैसे और कहां हुई थी? उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई? फिर जहीर अब्बास जो तीन बेटियों के पिता थे उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर भारतीय लड़की से शादी कैसे की?

सैयद जहीर अब्बास किरमानी पीपी को क्रिकेट की दुनिया में जहीर अब्बास के नाम से जाना जाता है. 1982/1983 के सीजन में वह वन-डे इंटरनेशनल में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. जहीर अब्बास और भारतीय सुंदरता रीता लूथरा की मुलाकात 1980 में हुई थी. उस समय जहीर इंग्लैंड में ग्लॉस्टरशायर के लिए खेल रहे थे और रीता लूथरा वहां इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. जहीर ने पहली मुलाकात में ही रीता से प्यार कर लिया और उनसे शादी करने का फैसला किया.

पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्टों के अनुसार जहीर अब्बास और रीता लूथरा के पिता पहले से एक-दूसरे को जानते थे. रीता के पिता केसी लूथरा जहीर अब्बास के पिता के दोस्त थे. रीता लूथरा का परिवार पहले पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहता था लेकिन विभाजन के बाद लूथरा परिवार भारत आ गया.

तीन बच्चों के पिता थे जहीर
जब जहीर अब्बास की मुलाकात रीता लूथरा से हुई तब वह पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बेटियों के पिता थे. उनकी पहली शादी नसरीन नाम की लड़की से हुई थी और वो रुदाबा, रोशना और हिबा के पिता थे. जहीर ने रीता को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया.

जहीर के लिए रीता ने बदला धर्म
रीता लूथरा ने जहीर अब्बास से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया. रीता लूथरा शादी के लिए समीना बन गईं. 1988 में जहीर अब्बास और रीता ने शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक यह जोड़ा कराची में रहता हैं. समीना अपना इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस चलाती हैं. रीता और जहीर की एक बेटी है जिसका नाम सोनल है.

homecricket

धर्म बदल रीता बनीं समीना, 3 बच्चों के बाप पाकिस्तानी क्रिकेटर से किया था निकाह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment