Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Shreyas Talpade Latest News: धोखाधड़ी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है और हरियाणा पुलिस से मामले पर सफाई देने को कहा है.

धोखाधड़ी केस में श्रेयस तलपड़े को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

फिल्म स्टार सहित 13 लोगों के खिलाफ हुई थी एफआईआर (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • लोगों के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला.
  • कंपनी से आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुडे़ थे.
  • एफआईआर में आलोक नाथ का भी नाम है.
नई दिल्ली: एक्टर श्रेयस तलपड़े का नाम हरियाणा के सोनीपत जिले की एक मल्टी मार्केटिंग फर्म से जुड़े धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में आया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है. न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई करते हुए एक्टर को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी और हरियाणा पुलिस समेत अन्य को नोटिस जारी करके मामले में सफाई मांगी.

सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलपड़े सहित अन्य एक्टरों और फर्म के ब्रांड एंबेसडर को एफआईआर में शामिल करने पर हरियाणा पुलिस से जवाब मांगा है. दरअसल, मामला इंदौर में रजिस्टर्ड एक कंपनी ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी’ के प्रमोशन से जुड़ा है, जो 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है.

कंपनी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
सोसाइटी ने श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को अपना ब्रांड एंबेसडर बताकर चिटफंड स्कीम निकाली थी. कंपनी पर आरोप है कि इसने 6 साल में दोगुना रकम देने का झांसा देकर इसने 45 लोगों से 9.12 करोड़ रुपये ऐंठे. संचालकों ने एजेंट के तौर पर जुड़ने वालों को मैनेजर का पद देकर अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया. करोड़ों रुपये हड़पने के बाद नवंबर में सोसाइटी के ऑफिस अचानक से बंद होने लगे, जिसके बाद पीड़ितों ने अलग-अलग जगह इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई.

श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ सहित 13 लोगों के खिलाफ हुई थी एफआईआर
इस कड़ी में सोनीपत जिले के गांव हसनपुर के युवक विपुल ने भी श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सहित 13 लोगों के खिलाफ मुरथल पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में एफआईआर दर्ज कराई. मामले में नामजद 13 लोगों में इंदौर के नरेंद्र नेगी, दुबई में रहने वाले समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई निवासी आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा हेड पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ निवासी आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा, पानीपत निवासी शबाबे हुसैन तो वहीं ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े शामिल हैं.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

धोखाधड़ी केस में श्रेयस तलपड़े को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment