[ad_1]
Last Updated:
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के बीच में साउथ अफ्रीका के उदीयमान बल्लेबाज ‘बेबी एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस के साथ करार किया है. सीएसके के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह बिना कोई मैच खेले चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं….और पढ़ें

डेवाल्ड ब्रेविस पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के साथ थे.
हाइलाइट्स
- 21 साल के ब्रेविस दो सीजन मुंबई इंडियंस के साथ थे
- ब्रेविस साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं
- ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है
नई दिल्ली. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के बीच में एक नौजवान बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. चोट की वजह से बाएं हाथ के अनकैप्ड तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर सीएसके ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अपने स्क्वॉड में जगह दी है. सीएसके ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. ब्रेविस को बेबी एबी भी कहा जाता है जो एबी डीविलियर्स की तरह शॉट लगाते हैं. उन्हें भविष्य का डीविलियर्स कहा जाता है जिन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है.
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Bravis) 81 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 1787 रन दर्ज हैं. ब्रेविस का उच्च स्कोर 162 रन है. उन्होंने साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.ब्रेविस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से साल 2022 और 2024 में खेल चुके हैं. साल की शुरुआत में ब्रेविस ने एमआई केप टाउन को उनके पहले एसए20 खिताब जीतने में मदद की थी. उन्होंने फाइनल में 18 गेंदों में 38 रन बनाए थे. वह उस टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे . ब्रेविस ने 184 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे.
विस्फोटक बल्लेबाज हैं ब्रेविस
ब्रेविस एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग से दुनिया भर के टी20 फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ब्रेविस कैरेबियाई प्रीमियर लीग और अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में एमआई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हैं. ब्रेविस नवंबर में आईपीएल 2025 ऑक्शन में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में उतरे थे. लेकिन वो अनसोल्ड रहे थे. पिछले कुछ महीनों में वह अच्छी फॉर्म में रहे हैं. वह दक्षिण अफ्रीका की वनडे और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
21 साल के ब्रेविस अपने करियर की शुरुआत में हैं
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस के करियर की अभी शुरुआत हो रही है. छोटी उम्र में उनकी तुलना दिग्गज एबी डीविलियर्स से होती है. खासकर जब वह क्रीज पर होते हैं तो एबी डिविलियर्स तरह लगते हैं. तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजपनीत को सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए.
[ad_2]
Source link