[ad_1]
Last Updated:
ज्यादातर क्रिकेट फैंस एमएस धोनी और ऋषभ पंत को भारत का बेस्ट विकेटकीपर मानते हैं लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन की राय अलग है. अजहर अपने सीनियर सैयद किरमानी को बेस्ट भारतीय विकेटकीपर मानते हैं.

भारत के लिए 88 टेस्ट खेलने वाले सैयद किरमानी की आत्मकथा ‘स्टम्प्ड: लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी-टू यार्ड्स’ के लॉन्च पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनकी खूब तारीफ की. अजहरुद्दीन करियर के शुरुआती दिनों में सैयद किरमानी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. यानी वे ना सिर्फ किरमानी के साथ खेले हैं, बल्कि इसके अलावा भी बड़ा वक्त साथ गुजारा है.
सैयद किरमानी ने अपने करियर का अंत 137 मैचों की 199 पारियों में भारत के लिए 234 शिकार (187 कैच और 47 स्टम्पिंग) के साथ किया. भारतीय विकेटकीपर्स में सिर्फ एमएस धोनी (823), नयन मोंगिया (261) और ऋषभ पंत (244) ही उनसे आगे हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link