Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ज्यादातर क्रिकेट फैंस एमएस धोनी और ऋषभ पंत को भारत का बेस्ट विकेटकीपर मानते हैं लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन की राय अलग है. अजहर अपने सीनियर सैयद किरमानी को बेस्ट भारतीय विकेटकीपर मानते हैं.

धोनी या पंत नहीं, भारत का यह विकेटकीपर है दुनिया का बेस्ट… पूर्व कप्तान का दावा
धोनी या पंत नहीं, भारत का यह विकेटकीपर है बेस्ट... पूर्व कप्तान का दावासैयद किरमानी की आत्मकथा की लॉन्चिंग के मौके पर मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहम्मद सिराज.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में जब भी विकेटकीपर की बात आती है तो सबसे पहले एमएस धोनी और ऋषभ पंत का नाम आता है. ज्यादातर भारतीय इन दोनों में से किसी एक को भारत का बेस्ट विकेटकीपर मानते हैं लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन की राय अलग है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को सैयद किरमानी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं. किरमानी भारत की 1983 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे.

भारत के लिए 88 टेस्ट खेलने वाले सैयद किरमानी की आत्मकथा ‘स्टम्प्ड: लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी-टू यार्ड्स’ के लॉन्च पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनकी खूब तारीफ की. अजहरुद्दीन करियर के शुरुआती दिनों में सैयद किरमानी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. यानी वे ना सिर्फ किरमानी के साथ खेले हैं, बल्कि इसके अलावा भी बड़ा वक्त साथ गुजारा है.

सैयद किरमानी ने जनवरी 1976 से जनवरी 1986 तक टीम इंडिया के लिए कुल 88 टेस्ट और 49 वनडे खेले और क्रमशः 2759 और 373 रन बनाए. उन्होंने बतौर कीपर टेस्ट क्रिकेट में 160 कैच पकड़े और 38 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया. वनडे में, उन्होंने 36 शिकार (27 कैच और नौ स्टम्पिंग) पूरे किए. किरमानी ने 1983 विश्व कप में सभी आठ मैच खेले और 12 कैच पकड़े और दो स्टम्पिंग की.

सैयद किरमानी ने अपने करियर का अंत 137 मैचों की 199 पारियों में भारत के लिए 234 शिकार (187 कैच और 47 स्टम्पिंग) के साथ किया. भारतीय विकेटकीपर्स में सिर्फ एमएस धोनी (823), नयन मोंगिया (261) और ऋषभ पंत (244) ही उनसे आगे हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

धोनी या पंत नहीं, भारत का यह विकेटकीपर है बेस्ट… पूर्व कप्तान का दावा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment