[ad_1]
नैनीताल : उत्तराखंड का नैनीताल दिल्ली और उत्तर भारत के पर्यटकों की पहली पसंद है. सालभर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. दिसंबर का महीना चल रहा है. ऐसे में नैनीताल में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगर आप भी नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आने का प्लान कर रहे और ढूंढ रहे हैं नैनीताल में महंगे होटलों के बजाय रुकने का सस्ता ठिकाना, तो ये जगह आपके लिए बेहद ही किफायती हो सकती है. नैनीताल के तल्लीताल स्थित लाला परमा शिव लाल दुर्गा साह कुमय्या धर्मशाला में बेहद ही कम दाम में आपको बेहद अच्छे और साफ सुथरे कमरे मिल सकते हैं.
धर्मशाला के सुपरवाइजर विमल जोशी बताते हैं कि उनके यहां नैनीताल के सबसे सस्ते कमरे उपलब्ध हैं. जिसमें सबसे कम कीमत में डबल बेड 130 रुपए, ट्रिपल बेड 195 रुपए, फाइव बेड 325 रुपए, और सिक्स बेड केवल 390 रुपए में मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि नैनीताल में इससे किफायती और अच्छा कमरा कही नहीं मिल सकता. इस धर्मशाला में ऑफिस का कमरा मिलाकर कुल 36 कमरे उपलब्ध है. साल भर यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है.
ऐसे करें सस्ता रूम बुक
सुपरवाइजर विमल जोशी बताते हैं कि हल्द्वानी रोड पर स्थित इस धर्मशाला में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां आने के लिए आपको अपना फोटो पहचान पत्र लेकर धर्मशाला के ऑफिस में आकर बुकिंग करवानी होगी. बुकिंग के लिए भी सुबह से यहां लोगों की लाइन लगी रहती है. वहीं नैनीताल के निकट बाबा नीम करौली के कैंची धाम की बढ़ती लोकप्रियता के कारण नैनीताल में भी रोज़ाना काफी पर्यटक आते हैं. जिस वजह से नैनीताल में कमरे मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सुबह जल्दी आकर आसानी से यहां कमरा मिल जाता है. दोपहर तक पूरा धर्मशाला पैक हो जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 12:48 IST
[ad_2]
Source link