[ad_1]
वाराणसी : अक्सर आपने टीवी सीरियल और फिल्मों में स्कूल में भूत होने की बातें देखी व सुनी होंगी. लेकिन इन दिनों कथित तौर पर धर्म नगरी काशी में शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर एक गांव में स्कूल की कुछ छात्राओं पर काले साए का डर मंडरा रहा है. उनके मन में बैठा यही डर उन्हें बीमार कर रहा है. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. दरसअल, वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के करीब एक बालिका इंटर कालेज में इन दिनों कुछ ऐसा हो रहा है जिससे पूरा गांव सहमा हुआ है. 5 बच्चियों की हालात स्कूल जाने से बिगड़ गई है.
ये बच्चियां अजीबोगरीब हरकतें कर रही है. स्कूल आने के बाद एक दूसरे को देखकर छात्राएं झूमने लगती हैं. कोई छात्रा रोने लगती, कोई झूमने लगती, कोई बेहोश हो जाती, कोई सुन्न पड़ जाती. किसी छात्रा का शरीर अकड़ जा रहा है. इन सब के अलावा कुछ बच्चियां खुद से ही बातेँ कर रही हैं. इन अजीबोगरीब हरकत के कारण गांव के लोग परेशान हैं. यह पूरा मामला बनारस के हरहुआ के बैजलपट्टी इलाके में स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज का है.
15 लड़कियां कर रही हैं अजीब हरकतें
अनौरा गांव के ग्राम प्रधान दीपक कुमार चौहान ने बताया कि बीते कुछ दिनों में राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में जाने वाली कई बच्चियां वहां बेहोश होकर गिर चुकी हैं. स्कूल में कई लड़कियां अजीबोगरीब हरकतें भी करती हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब अलग-अलग गांव की 15 लड़कियां इससे प्रभावित हैं. स्थानीय लोग इसे भूत-प्रेत का साया बता रहे हैं . जबकि स्कूल प्रबंधन इसको लेकर अब डॉक्टरों से सलाह की तैयारी में है.
क्या लड़किया हैं मानसिक रूप से बीमार?
राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली कई बच्चियों के पैरेंट्स ने स्कूल में आने के बाद बच्चियों के तबियत बिगड़ने की शिकायत की थी. उनके शिकायत के बाद मैंने खुद बच्चियों को देखा है. यह कोई मानसिक बीमारी भी हो सकती है जिसको लेकर मनोचिकित्सक से सम्पर्क किया जा रहा है.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 18:12 IST
[ad_2]
Source link