[ad_1]
पटना. नए साल के शुरुआत से ही किडनी के मरीजों को राहत मिलने वाली है. अब बिहार के मरीजों को डायलिसिस के लिए हजारों रुपए की दवाएं लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी पीएमसीएच में डायलिसिस करवाने वाले मरीजों को इसके लिए लगने वाली दवाइयां फ्री में मिलने वाली है. इसकी शुरुआत 01 जनवरी 2025 से होने वाली है. अस्पताल प्रशासन की ओर से एक जनवरी से डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेंगी. इस बात की जानकारी पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर ने दी.
मरीजों के बचेंगे दवाई पर खर्च होने वाले पैसे
जानकारी के मुताबिक, अभी पीएमसीएच में रोजाना 30 मरीजों के किडनी का डायलिसिस होता है. इसके लिए प्रत्येक मरीज को 1500 से 1650 रुपये की दवाई खरीदनी पड़ती हैं. ऐसे मरीज भी होते हैं, जिनको एक महीने में दो से तीन बार भी किडनी का डायलिसिस कराना पड़ता है. इससे उनके ऊपर काफ़ी खर्च का बोझ बढ़ जाता है. गरीब मरीजों को यह आर्थिक बोझ पहाड़ की तरह लगता है. इसलिए, अस्पताल प्रशासन ने गरीब मरीजों को बहुत बड़ी राहत दी है. अस्पताल प्रशासन के नजरिए से देखें तो हर दिन 30 मरीज यानी रोजाना 49,500 रुपये की दवाएं खरीदनी पड़ती है. इस तरह से हर महीने करीब 900 मरीजों को 14 लाख 85 हजार की दवाएं खरीदनी पड़ती है. कई राउंड डायलिसिस वाले मरीजों की संख्या को जोड़ दिया जाए तो यह 20 लाख रुपए से भी अधिक की दवाएं हो जाती हैं.
क्यों कराना पड़ता है डायलिसिस
एक्सपर्ट बताते हैं कि डायलिसिस किडनी की गंभीर बीमारी में किया जाने वाला एक उपचार है. इसकी जरूरत उन लोगों को होती है, जिनकी किडनी काम करना बंद कर देती है या फेल हो जाती है. ऐसे में खून को फिल्टर करने की प्रकिया रुक जाती है. इस वजह से खून में अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है, जिसके कई प्रकार के दुष्प्रभाव हो सकते हैं. ऐसे लोगों को डायलिसिस की जरूरत होती है.
Tags: Bihar News, Health benefit, Kidney disease, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 12:00 IST
[ad_2]
Source link