[ad_1]
साल 2021 में एक मूवी रिलीज हुई. नाम है रूही. इस मूवी के गानों को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिला. गानों की बात हो रही है तो आपने ‘नदियों पार सजन दा थाना’ गाना तो सुना ही होगा. इस गाने का नाम नदियों पार है और ये अभी तक सोशल मीडिया और शादी-पार्टी में आपको सुनने को मिल जाएगा. पर आखिर इसका मतलब है क्या?
500 साल पुरानी कव्वाली से कनेक्शन
लक्ष्य मेहशवरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर गानों के मतलब की वीडियो डालते हैं. उन्होंने एक वीडियो में ‘नदियों पार सजन दा थाना’ गाने का मतलब बताया. यह गाना 1-2 नहीं बल्कि 500 साल पुराना है. 16वीं सदी में शाह हुसैन ने एक कव्वाली लिखी थी, जिसके बोल थे, ‘मन अटकेया बेपरवाह दे नाल.’ इसी कव्वाली से ये गाना जुड़ा है.
क्या है ‘नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब?
1995 में नुसरत फतेह अली खान इस गाने को लोगों के सामने लेकर आए. मन अटकेया बेपरवाह दे नाल’ का मतलब है कि मन मेरा अटक गया है, वो भी एक बेपरवाह के साथ. ‘नदियों पार सजन दा थाना’ का मतलब उस शख्स से है जिससे मिलने के लिए आपको नदी के पार जाना होगा. 500 साल पुरानी कव्वाली को रूही फिल्म में एक नए अंदाज में पेश किया गया. कव्वाली में रांझण शब्द इस्तेमाल किया गया और गाने में रांझण की जगह सजन. फिर जाकर बना ‘नदियों पार सजन दा थाना’.
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो धांसू मूवी जिसके किसिंग सीन ने मचाया था बवाल! एक्ट्रेस को भेजा गया था लीगल नोटिस
नदियों पार गाने को मिले कई मिलियन व्यूज
यूट्यूब पर मिले कई मिलियन व्यूज
इस गाने से पीछे शमूर, रश्मीत कौर, आईपी सिंह और सचिन-जिगर का है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक के अलावा अगर जाह्नवी कपूर के मूव्स की बात करें तो वो भी गाने में बहुत दमदार देखने के लिए मिले. 3 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 334 मिलियन व्यूज मिले हैं.
क्या है रूही फिल्म की कहानी
‘रूही’ हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें जाह्नवी के अलावा राजकुमार लीड रोल में थे. फिल्म रूही ‘नदियों पार’ गाने से ही शुरू होती है. राजकुमार राव मूवी में ‘भंवरा पांडेय’ और वरुण शर्मा ‘कतन्नी’ के किरदार में हैं. दोनों की मुलाकात जाह्नवी कपूर से होती है जो ‘रूही’ बनी हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment, Janhvi Kapoor, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:39 IST
[ad_2]
Source link