[ad_1]
Last Updated:
वैसे तो सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाजों में से एक है. लेकिन आज की जेनरेशन रोहित शर्मा को ज्यादा जानती है और पसंद करती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक नन्हा फैन सचिन तेंदुलकर को इग्नोर करता हुआ…और पढ़ें
नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़िों में से एक माने जाने वाले रोहित शर्मा रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आए थे. कई क्रिकेटरों के साथ रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए मुंबई में मौजूद थे. इस दौरान एक नन्हे फैन ने रोहित शर्मा के पास आकर उनका ऑटोग्राफ लिया लेकिन उस बच्चे ने सचिन तेंदुलकर को इग्नोर कर दिया.
रोहित के लिए यह आम बात है कि जब भी वह किसी जगह पर हो और उनके पास ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. ऐसा ही कुछ वानखेड़े स्टेडियम में भी हुआ. एक बच्चा बैट लेकर रोहित शर्मा के पास तो गया लेकिन उसने बगल में बैठे सचिन तेंदुलकर को इग्नोर कर दिया. हालांकि, पसंद पसंद की बात है. वैसे भी आज की जेनरेशन सचिन तेंदुलकर के मुकाबले रोहित शर्मा को अधिक जानती है.
Rohit Sharma giving an autograph to a small child at Wankhede Stadium
Great gesture by Rohit Sharma#ChampionsTrophy2025 #CT25 #ChampionsTrophy #INDvsENG pic.twitter.com/RhMfPZPosE
— kuldeep singh (@kuldeep0745) January 19, 2025
[ad_2]
Source link