[ad_1]
देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी दुनिया भर में अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है और पर्यटकों को यह अपनी मनमोहक लोकेशन के चलते खींच लाती है. यही वजह है कि गुलाबी ठंड के बीच पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं. वहीं न्यू ईयर के जश्न के लिए भी लोग मसूरी का रुख करते हैं. हालांकि पिछले कई सालों से ऐसा देखने को मिला है कि पर्यटक अपने सफर का आनंद लेने के बजाय जाम के झाम में फंस जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों को कई तरह की परेशानियां होती हैं, उन्हें पार्किंग की व्यवस्थाएं समझ में नहीं आती हैं.
जिला प्रशासन कर रहा है तैयारियां
ऐसा न हो और टूरिस्ट मसूरी से अच्छा एक्सपीरियंस लेकर जाएं, इसके लिए जिला प्रशासन उनकी सुविधाओं के लिए काम कर रहा है. अब पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मसूरी में शटल सेवा शुरू होने जा रही है. इस शटल सेवा से न सिर्फ टूरिस्ट बल्कि स्थानीय लोगों की राहें भी आसान हो जाएंगी. जिला प्रशासन जाम और इसके समाधान के लिए अहम कदम उठा रहा है.
यहां से न लेकर जाएं बुरा अनुभव
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि देहरादून के मशहूर पर्यटन स्थलों को देखने के लिए सीजन में लोग आते हैं. ऐसे में भीड़-भाड़ होने के चलते पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को सुगमता नहीं मिल पाती है. पर्यटकों का ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है जिसके चलते उन्हें गाड़ियों की कतारों में घंटों खड़े रहना पड़ता है.
वे लोग नेचर एंजॉयमेंट के लिए आते हैं लेकिन बुरा एक्सपीरियंस लेकर यहां से जाते हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ऐसे स्थान पर दोबारा आना नहीं चाहेगा. लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन भी एडवर्स होती जा रही है. इसी के मद्देनजर भविष्य में बेहद उपयोगी होने वाली सेटेलाइट पार्किंग का सहारा लिया जाएगा.
क्या है ये व्यवस्था
इसके जरिये वाहनों को एक निश्चित दूरी पर पार्किंग और डेस्टिनेशन तक पहुंचने का सुगम रास्ता बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक हाथीपांव और किंगक्रेग सेटेलाइट पार्किंग को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा. इसके अलावा टॉयलेट, कैंटीन, लाइटिंग, साइनेज और टिकटिंग बैरियर जैसे सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाएगा ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं लास्ट माइल कनेक्टीविटी के लिए मॉल रोड पर गोल्फकार्ट को संचालित करने ता भी काम किया जा रहा है. किंगक्रेग और हाथीपांव बैंड में 6-7 किमी की रोड पर 800-900 पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
मसूरी में शटल सेवा भी जल्द शुरू
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शटल सेवा संचालन के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए गुरुवार को किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का चयन किया गया है. शटल सेवा गाड़ियां किंग्रेग पार्किंग से लाइब्रेेरी चौक (250-350 रुपये), किंग्रेंग पार्किंग से पिक्चर पैलेस (250-350 रुपये), हाथीपांव से लाइब्रेरी चौक (300- 450 रुपये) और हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस (300- 450 रुपये) माल रोड तक चलेंगी.
Tags: Dehradun news, Local18, Travel 18, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 15:12 IST
[ad_2]
Source link