[ad_1]
Last Updated:
Sunil Dutt Nargis: प्रिया दत्त ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां नरगिस के निधन के बाद पिता सुनील दत्त ने खूब शराब-सिगरेट पीना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि सुनील दत्त रात में घर से चुपचाप निकल जाते थे …और पढ़ें

प्रिया दत्त ने बताया कि मां नरगिस के निधन के बाद पिता पूरी तरह से बदल गए थे.
हाइलाइट्स
- नरगिस के निधन के बाद खूब शराब पीने लगे थे सुनील दत्त.
- सुनील दत्त रात में नरगिस की कब्र के पास बैठते थे.
- बच्चों की खातिर सुनील दत्त ने खुद में किया था बदलाव.
नई दिल्ली. सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. दोनों ने साल 1958 में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल के तीन बच्चे हुए जिनके नाम हैं- संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त. लेकिन बहुत जल्द बीमारी ने नरगिस को जकड़ लिया और फिर वह 51 साल की उम्र में मौत से जिंदगी की जंग हार गईं. हाल ही में प्रिया दत्त ने बताया कि मां नरगिस के निधन के बाद उनके पिता बुरी तरह से टूट गए थे और रात-रातभर नरगिस की कब्र के पास बैठे रहते थे. यहां तक कि नरगिस को खोने का गम भुलाने के लिए सुनील दत्त ने शराब पीना भी शुरू कर दिया था.
प्रिया दत्त ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन को उस कठिन समय को लेकर बात की, जब उनकी मां नरगिस को कैंसर हो गया था. उनकी मां की मौत ने पिता सुनील दत्त को पूरी तरह से तोड़ दिया था. प्रिया ने बताया कि सुनील ने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया था और इस दुख से निपटने के लिए शराब का सहारा लिया. लेकिन एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि उनके बच्चों को उनकी जरूरत है और उन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने का फैसला किया.
नरगिस के निधन के बाद टूट गए थे सुनील दत्त
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में सुनील दत्त ने बताया कि नरगिस ने अमेरिका में अपने इलाज के दौरान बहुत कष्ट सहे, लेकिन जब उन्हें लगा कि आखिरी वक्त करीब आ गया है, तो उन्होंने भारत वापस लौटने की जिद्द की. प्रिया दत्त ने कहा, ‘हमारी जिंदगी बहुत उथल-पुथल हो गई थी. मेरे पिता पूरी तरह से टूट चुके थे. हमें उनके लिए डर लग रहा था. वह क्या करने वाले हैं? वह सुबह 3 या 4 बजे उठते थे, कब्रिस्तान (नरगिस की कब्र के पास) जाते थे और बस वहां अकेले बैठते थे. वह रात में सो नहीं पाते थे, काम नहीं कर पाते थे, कुछ भी नहीं कर पाते थे.’
कैसे हुआ था सुनील दत्त में बदलाव?
प्रिया दत्त ने बताया कि एक रात उन्होंने आसमान की ओर एक तारा देखा. उन्होंने अपने पिता से कहा कि मां उन पर नजर रख रही हैं और उन्हें नुकसान से बचा रही हैं. यह सुनकर सुनील के अंदर सबकुछ बदल गया और वह रातों-रात एक अलग इंसान बन गए. उन्होंने बताया, ‘वह हकीकत में वापस आ गए और पूरी तरह बदल गए. उन्होंने अपनी सारी सिगरेट फेंक दीं, घर में मौजूद हर शराब की बोतल को बाहर फेंक दिया. उन्होंने पीना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्होंने रातों-रात सब कुछ हटा दिया. फिर उन्होंने बच्चों पर फोकस करना शुरू कर दिया.’
मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था अंतिम संस्कार
इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने बताया कि उनके पिता सुनील दत्त ने उनकी मां नरगिस की इच्छा का सम्मान किया और उन्हें दफनाया, जबकि कई लोग उन्हें अंतिम संस्कार करने के लिए कह रहे थे. संजय दत्त को ड्रग्स की लत से उबरने में कुछ साल लगे और उन्हें बदलने के लिए प्रेरित करने वाली चीज थी नरगिस की वॉइस रिकॉर्डिंग, जिसे उनकी नरगिस ने कैंसर के इलाज के दौरान संजय के लिए छोड़े थे.
[ad_2]
Source link