Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

नवरात्रि के दौरान भक्त मां के चरण स्पर्श दर्शन नहीं कर सकेंगे. आम दिनों में चार घंटों तक चरण स्पर्श दर्शन की व्यवस्था रहती है. हालांकि, नवरात्रि में भीड़ बढ़ने के बाद नियमों में बदलाव किया गया है

X

नवरात्रि में बड़ा फैसला! अब नहीं छू पाएंगे मां विंध्यवासिनी के चरण, जानें नियम

मां विंध्यवासिनी

  मुकेश पांडेय/मिर्जापुर– नवरात्रि के पावन अवसर पर विंध्य पर्वत पर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन और विंध्य पंडा समाज की संयुक्त बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. नवरात्रि के दौरान मां के चरण स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

सामान्य दिनों की तुलना में नियमों में बदलाव
आम दिनों में मंगला आरती के बाद चार घंटे तक चरण स्पर्श दर्शन की सुविधा रहती है. मगर नवरात्रि में उमड़ने वाली भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब यह सुविधा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. नियम तोड़ने पर श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीआईपी और पुरोहित मार्ग से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
धाम में वीआईपी और पुरोहित मार्ग से अब आम श्रद्धालुओं का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीआईपी दर्शन के लिए तय गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और पास होना अनिवार्य होगा.

भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर निर्णय
श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा के लिए उठाया गया है. भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन सजग है और आवश्यकता पड़ने पर रोक की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

homedharm

नवरात्रि में बड़ा फैसला! अब नहीं छू पाएंगे मां विंध्यवासिनी के चरण, जानें नियम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment