[ad_1]
Last Updated:
Tips To Towel Use: नहाने के तौलिए से चेहरा पोछने से पिंपल्स, ड्राई स्किन और झुर्रियों की समस्या हो सकती है. चेहरे को टिश्यू पेपर या साफ कॉटन से पोछें.

एक गंदा तौलिया आपके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या पैदा कर सकता है.
हाइलाइट्स
- नहाने के तौलिए से चेहरा पोछने से पिंपल्स हो सकते हैं.
- तौलिए से चेहरा पोछने पर स्किन ड्राई हो सकती है.
- चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल झुर्रियों का कारण बन सकता है.
Tips To Towel Use: अक्सर आपने देखा होगा कि हम जिस तौलिए से नहाने के बाद शरीर पोछते हैं, उस तौलिए से चेहरा भी पोछ लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए कि आप बड़ी गलती कर रहे हैं. जी हां, ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. बता दें कि, ऐसा करने से हमारी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. यही नहीं, एक गंदा तौलिया आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या भी पैदा कर सकता है. साथ ही, चेहरे को ड्राई बना सकता है, जिससे स्किन इंफेक्शन का जोखिम और चेहरे का ग्लो कम हो जाएगा. अब सवाल है कि आखिर नहाने के बाद उसी तौलिया से मुंह पोछने से क्या होगा? जिस तौलिए से नहाने के बाद शरीर पोछते हैं, उसी से चेहरा पोछें तो स्किन को क्या-क्या नुकसान होंगे. आइए जानते हैं इस बारे में-
नहाने वाले तौलिया से मुंह पोछने के नुकसान
पिंपल्स: पेपडॉटपीएच बेवसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गंदा तौलिया आपके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या पैदा कर सकता है. इससे चेहरे को ड्राई होगा, जिससे ग्लो खत्म हो जाएगा. बता दें कि, किसी भी घर में तौलिए को रोज नहीं धोया जाता है. इस वजह से कीटाणु उस पर जमे रह जाते हैं. अगर आप उस ही तौलिए से अपना चेहरा पोछते हैं तो आपकी स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है. गीले चेहरे को पोछने के लिए टिश्यू पेपर या फिर साफ कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें.
ड्राई स्किन: हमारी स्किन बेहद नाजुक होती है. इसलिए उस पर तौलिए का इस्तेमाल करने से उसे नुकसान पहुंच सकता है. तौलिए से स्किन पोछने पर उसका सारा नैचुरल ऑयल छिन जाता है और चेहरे की नमी कम होने लगती है. इसके चलते आप चाहे जितना भी मॉश्चराइजर चेहरे पर लगा लें, स्किन हमेशा ड्राई बनी रहती है.
झुर्रियों की समस्या: चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल करने से स्किन पर समय से पहले ही झुर्रिया नजर आने लगती हैं. चेहरे की स्किन काफी मुलायम होती है और ऐसे में अगर आप मोटे तौलिए का इस्तेमाल करेंगे तो स्किन का लचीलापन खत्म हो जाएगा.
ऐसा तौलिया करें इस्तेमाल: फेस वॉश के बाद चेहरे को हमेशा टिश्यू पेपर, साफ कॉटन का कपड़ा या साफ और नर्म तौलिए से ही पोछें. अपने चेहरे को तौलिए से कभी भी रगड़कर न पोछें. चेहरे के पानी को हाथों से थपथपाकर ही सुखाएं.
ये भी पढ़ें: पीरियड्स बंद होने के बाद इस गंभीर बीमारी का जोखिम! शिकंजे में 45 से 50 साल की महिलाएं अधिक, जानें कारण और बचाव
[ad_2]
Source link