[ad_1]
Last Updated:
IND vs NZ Final: भारत की टीम को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी बनाई. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा काफी गुस्से …और पढ़ें

अनुष्का शर्मा नाखुश नजर आई. (Screengrab)
हाइलाइट्स
- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड फाइनल हुआ.
- विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा मैच देखने के लिए पहुंची.
- भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने 252 रनों का लक्ष्य दिया.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच रोहित शर्मा एंड कंपनी की खराब फील्डिंग के लिए भी जाना जाएगा. कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 251 रन भी बना सकी तो इसका श्रेय काफी हद तक भारत की खराब फील्डिंग को भी जाता है. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले में एक के बाद एक कैच नहीं टपकाती तो न्यजीलैंड के बैटर आज शायद 150 रन भी नहीं बना पाते. आज रोहित के धुरंधरों ने कुल 11 कैच टपकाए. यही वजह है कि विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज नजर आई. उनके चेहरे पर टीम की खराब फील्डिंग का गुस्सा साफ नजर आया.
दरअसल, आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रचिन रवींद्र ने मिड-विकेट की दिशा में हवाई शॉट लगाया था. छक्के के प्रयास में गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई. श्रेयस अय्यर भागते हुए गेंद के नीचे पहुंचे, लेकिन अंत में आसान कैच को टपका बैठे. ऐसे में पहले ही तेजी से रन बना रही न्यूजीलैंड की टीम के इस बैटर को बड़ा जीवनदान मिल गया. स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैच ड्रॉप के तुरंत बाद का अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैद हो गया. इस वीडियो में वो गुस्से से झल्लाती हुई नजर आ रही हैं.
— . (@parwaaaana) March 9, 2025
[ad_2]
Source link