Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सनी देओल का भीलवाड़ा के ग्रामीणों में ऐसा क्रेज है कि वह ट्रेक्टर ट्रॉलियों में बैठकर उनकी फ़िल्म को देखने के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, फैंस की दिवानगी भी ऐसी है कि वह अपने साथ एक विशालकाय हल तक साथ ले आए.

X

नहीं देखा होगा सनी देओल का ऐसा जबरा फैन! ‘जाट’ फिल्म देखने ऐसे पहुंचे थिएटर, आंखें फाड़ देखते रह गए लोग

ट्रैक्टर पर सवार होकर हल लेकर पहुंचे सनी देओल के फैंस

हाइलाइट्स

  • भीलवाड़ा में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ देखने पहुंचे फैंस.
  • ग्रामीण फैंस ट्रैक्टर ट्रॉली और हल लेकर पहुंचे सिनेमा हॉल.
  • सनी देओल की देश प्रेम पर आधारित फिल्मों की तारीफ.

भीलवाड़ा:- वैसे तो आमतौर पर आपने फिल्म स्टार के प्रति उनके फैंस की अलग-अलग तरह की दीवानगी देखी होगी. फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार के लिए हर तरीके से अपना प्यार जताते हैं. कुछ ऐसा ही एक नजारा भीलवाड़ा में भी देखने को मिला है, जहां सुपरस्टार सनी देओल की हाल ही में आई फिल्म ‘जाट’ थिएटर में लगी है. इसको देखने के लिए भीलवाड़ा में सनी देओल के फैन एक अनोखे तरीके से फिल्म को देखने के लिए पहुंचे हैं.

हर कोई कर रहा तारीफ
फिल्म स्टार सनी देओल का भीलवाड़ा के ग्रामीणों में ऐसा क्रेज है कि वह ट्रेक्टर ट्रॉलियों में बैठकर उनकी फ़िल्म को देखने के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, फैंस की दिवानगी भी ऐसी है कि वह अपने साथ एक विशालकाय हल तक साथ ले आए. ग्रामीण फैंस फिल्म को देखने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली में बैठकर और हाथ में हल लेकर सिनेमा हॉल पहुंच रहे हैं. यह अद्भुत नजारा भीलवाड़ा शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है और हर कोई व्यक्ति इन लोगों की जमकर तारीफ कर रहा है.

ये होता है ‘जाट’ का मतलब
ग्रामीण नारायण भदाला ने कहा कि आज हम सभी अलग-अलग गांव के ग्रामीण सनी देओल की जात फिल्म देखने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे हैं. सनी देओल ने आज तक जो भी फिल्म बनाई है, वो देश प्रेम के ऊपर बनाई है. हम गदर 2 फिल्म देखने भी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे थे और अभी जो जाट मूवी आयी है, उसको देखने के लिए आए हैं. जाट का मतलब किसान होता है और इस फिल्म में भी संदेश दिया गया कि चाहे राजा हो, राजनेता हो, स्वाभिमान किसान का होता है और उसी स्वाभिमान पर यह फिल्म बनी हुई है.

अपने हाथ पर बनाया सनी देओल का टैटू
भदाला ने यह भी कहा कि आज के समय फिल्मों में फुहड़ता आने लग गई. मगर जो देश प्रेम और धर्म पर फिल्में बनती हैं, उनको प्रमोट करना चाहिए. जिससे ऐसा अभिनेताओं को प्रोत्साहन मिल सके. मैं सनी देओल का सबसे बड़ा फैन हूं और मैंने अपने हाथ पर उनका टैटू भी बनाया है.

homerajasthan

सनी देओल के लिए ऐसी दीवानगी, ये फैंस एक साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे थिएटर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment