[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में लगातार निशाना बनाया जा रहा है. रवींद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बवाल हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न मे खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पहले ही मेलबर्न पहुच चुकी है. मेलबर्न पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से निशाना बनाया जा रहा है. रवींद्र जडेजा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की जो कि सिर्फ भारतीय पत्रकारों के लिए थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी इस प्रेस कांफ्रेंस में घुस गए. जडेजा हिंदी में बोलते रहे जिससे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया. इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग शुरू कर दी.
दरअसल यह मामला भारत के अभ्यास सत्र के बाद हुआ जब रवींद्र जडेजा प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए. आपको बता दें की इस प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ भारतीय पत्रकारों को ही बुलाया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया मे ऑस्ट्रेलिया पत्रकारों को इस प्रेस कांफ्रेंस मे शामिल किया. हालांकि जडेजा ने सभी भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया पत्रकार उनसे अंग्रेजी मे सवाल नहीं पूछ सका. जिसके बाद से मुद्दा गरमा गया.
एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से सवाल किया कि अंग्रेजी में कोई सवाल क्यों नहीं लिया गया. पारिख ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई कैमरापर्सन ने बिना सहमति के बातचीत रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया तो मामला बिगड़ गया. और फिर ऑस्ट्रेलिया मीडिया तथ्यों की रिपोर्टिंग करने के बजाय इस घटना को विराट कोहली के साथ पहले हुए टकराव से जोड़ दिया. उन्होंने पक्षपातपूर्ण कहानियां प्रकाशित करना शुरू कर दिया, जिसमें भारतीय टीम पर प्रेस वार्ता के दौरान असहयोगी और अनुचित होने का आरोप लगाया गया. इससे पहले विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार के साथ बहस हो गई थी जिसने एयरपोर्ट पर उनके बच्चे की तस्वीर बिना उनकी इजाजत की ले ली थी.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:24 IST
[ad_2]
Source link