[ad_1]
Last Updated:
चलिए आज आपको ऐसी मछली सी अदाओं वाली खूबसूरत हसीना से मिलवाते हैं जिनके भैया राजा इन दिनों नेशनल क्रश बन चुके हैं. सब बस 27 साल के सुपरस्टार की बात कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको इस नए नवेले सुपरस्टार की सगी बहन से मिलवाते हैं.

आजकल एक फिल्म का बड़ा क्रेज है. आमिर खान हो या महेश बाबू सब इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. साल 2025 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के परखच्चे उड़ा दिए हैं. सबसे खास ये है कि इस फिल्म न तो कोई सुपरस्टार नहीं है. बल्कि इस फिल्म ने नए नवेले एक्टर को सुपरस्टार बना दिया है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं सैयारा की. जिसने सिर्फ 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार लिया. फिल्म में लीड रोल में अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं. दोनों की ही जमकर तारीफ हुई है और फिल्म को खूब देखा जा रहा है.

अलाना पांडे की बात करें तो वह 16 अगस्त 1995 में पैदा हुईं. वह पेशे से यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वह टीवी सीरीज द ट्राइब (2024) में नजर आ चुकी हैं. जिसके 9 एपिसोड हैं.

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि बिना एक्टिंग, बिना कुछ खास बिजनेस वह कैसे इतनी अमीर हैं और इतना लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. तो बता दें वह कंटेंट क्रिएट करती हैं और बड़े बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम करती हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि वह दोनों स्टॉक्स और क्रिप्टो में इन्वेस्ट करते हैं.

अलाना पांडे और उनके पति Ivor McCray हैं. दोनों का एक बेटे रिवर भी हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर खूब फोटोज वीडियो शेयर करते हैं. खुद अलाना का कहना है कि उनकी कमाई का मैन सोर्स है ब्रांड डील्स और कंटेंट क्रिएशन.

अलाना अब फैमिली के साथ LA में ही रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. हाल में ही अहान पांडे को लेकर अलाना ने एक इमोशनल पोस्ट किया था. उन्होंने अहान को इस सक्सेस के लिए बधाई दी थी.
[ad_2]
Source link