Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

लखनऊ: ‘मोहब्बत की चाय’ की दुकान गोमती नगर में एक ऐसी दुकान है, जो दिन-रात चौबीसों घंटे खुली रहती है. इस दुकान पर दिन से ज्यादा रात में लोगों की भीड़ लगी रहती है. ‘मोहब्बत की चाय’ की तलब ऐसी है कि जो यहां एक बार चाय पी लेता है, वह दोबारा यहीं खिंचा चला आता है. इसके साथ ही, यहां इस दुकान के अपने फिक्स ग्राहक हैं, जिन्हें सिर्फ यहीं की चाय पसंद आती है.

नाइट आउट करने वालों की पहली पसंद
इसके अलावा, मोहब्बत की चाय रात में नाइट आउट करने वाले युवाओं की जोरदार पसंद है. इस सर्दी में रात में नाइट आउट करने वाले युवा यहां पर एक बार जरूर पहुंचते हैं. इसका कारण यह भी है कि यहां पर चाय के साथ-साथ आग भी जलती मिलती है, जो इस सर्दी में आकर्षण का मुख्य कारण है. ये चाय नाइट आउट करने वाले ग्रुप्स की भी पहली पसंद होती है.

लेते हैं ठंड का मजा
मोहब्बत की चाय की दुकान पर आग जलाकर चारों तरफ कुर्सियां रखकर लोग आपस में बातचीत करना व रात में सूनसान सड़कों पर सर्दी का आनंद लेना खूब पसंद करते हैं. गोमती नगर में पर्याप्त पेड़-पौधे होने के कारण यहां ठंड भी जोरदार पड़ती है. ऐसे में यहां पर काम करने वाले बब्लू आग जलाकर चार-पांच कुर्सियां सजाए रखते हैं. यह बात गोमती नगर के युवाओं को भली-भांति पता होती है.

हम पहुंचे सुबह 5 बजे
लोकल 18 सुबह 5:00 बजे जब मोहब्बत की चाय की दुकान पर पहुंचा, तो यहां पर दस से पंद्रह लोग चाय पी रहे थे. इसके अलावा, एक पांच लोगों का ग्रुप अंदर की तरफ बैठकर चाय पीने के साथ-साथ आग भी सेंक रहा था. इस ग्रुप में आदित्य से बात करने पर पता चला कि उन्हें रात में भूख लगी थी, तो चाय पीने और मैगी खाने इस दुकान पर आ गए. आदित्य ने आगे बताया कि रात में जब भी उन्हें घूमने और कुछ खाने-पीने का मन होता है, तो वे यहां की चाय पीने आ जाते हैं.

Tags: Food 18, Local18, Lucknow city, News18 uttar pradesh

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment