Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और एडवेंचरस या फिर नाइट कैंपिंग और सितारों से भरे आसमान के नीचे वक्त बिताना चाहते हैं तो आज ही इन चार लोकेशन पर आ जाइये. यहां पर सिक्योरिटी के साथ-साथ शांति और सुकून के पल आ…और पढ़ें

नाइट कैंपिंग करनी है या नदी किनारे लगाना है टेंट…बेस्ट हैं रांची की ये चार लोकेशन! नेचर का ऐसा साथ कहीं नहीं

इनमें सबसे पहला नाम आता है रांची के टाटी सिल्वे स्थित राडू नदी और जंगल. इस जंगल के बीचों-बीच आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं और बगल से ही नदी बहती है. ऐसे में लोग यहीं पर खाना भी बनाते हैं और नदी में कई बार नहाते भी हैं. नदी का फ्लो काफी धीमा और पानी एकदम स्वच्छ है, ऐसा पानी जिसे आप पी भी सकते हैं.

y

खास बात यह है कि यहां पर पास में ही माउंट मैजिकल रिजॉर्ट है. यहां से आपको कैंपिंग का सारा सामान भी मिल जाएगा और आप चाहें तो बना-बनाया खाना भी उपलब्ध हैं. इसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. वेज से लेकर नॉनवेज हर चीज जंगल के बीच में मिलेगी बस पहले से बुकिंग कर लें.

t

दूसरी जगह की बात करें तो ये है रांची के पतरातू जंगल. ये शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. यहां पर आपको छोटे-छोटे कई पहाड़ से लेकर नदी, फॉल हर चीज देखने को मिलेगी. लोग अक्सर नदी के किनारे ही कैंपिंग करते हैं और यहां पर पतरातू रिजॉर्ट थोड़ी ही दूर पर है. सिक्योरिटी का भी अच्छा खासा बंदोबस्त रहता है.

h

लोग यहां पर बोनफायर का मजा लेते हैं. म्यूजिक के साथ गाना बजाना पूरी रात चलता है. सितारों भरे आसमान के नीचे यहां पर कैंपिंग करने का अनुभव जबरदस्त रहता है. यहां पर आप खाना भी बना सकते हैं या फिर रिज़ॉर्ट से खाना मंगवा भी सकते हैं.

b

इसके बाद आप आ सकते हैं रांची के मसमोहना ट्रैक में. दरअसल, ये एक पहाड़ी रेंज है, जहां पर गजब की खूबसूरती देखने को मिलती है. सनसेट हो या सनराइज हो, लोग यही देखने के लिए यहां चले आते हैं. पहाड़ों के ऊपर कैंपिंग करते हैं. यहां पर भी आपको चार से पांच झरने देखने को मिलेंगे. यहां पर इतनी सारी चट्टानें इस तरीके से हैं कि आप चट्टान के ऊपर ही खाना बना सकते हैं.

h

आसपास आपको कई सारे होटल और रिज़ॉर्ट देखने को मिलेंगे. इसीलिए सिक्योरिटी की कोई डर नहीं. यहां पर महिलाओं की गैंग भी अकेले कैंपिंग करने के लिए आती है. चारों तरफ पहाड़ एकदम शांति व ताजी हवा लोगों को आकर्षित करती है.

h

चौथा आप आ सकते हैं रांची के औरमांझी स्थित मेहता रिजॉर्ट के पास. यहां पर भी आपको कई सारे पहाड़, पेड़, जंगल सब कुछ देखने को मिलेगा. गर्मी के मौसम में तो खासतौर पर लोग यहां पर डुबकी लगाने आते हैं और स्विमिंग भी करते हैं. यहां पर लोग अपना सारा चौका चूल्हा लेकर आते हैं और नॉनवेज से लेकर वेज बनाने का आनंद लेते हैं.

y

यहां पर आपको खासतौर मिलेगा सितारों भरा आसमान जिसको आप गैलेक्सी भी कह सकते हैं. इसका अद्भुत नजारा यहां से दिखता है. लद्दाख वाला मजा आपको रांची में ही मिल जाएगा. 

homelifestyle

नाइट कैंपिंग करनी है या नदी किनारे लगाना है टेंट..बेस्ट हैं रांची की ये लोकेशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment