[ad_1]
Last Updated:
Bagpat News: प्यार में हदें कब पार हो जाती है पता ही नहीं चलता है. जब तक इंसान को होश आता है तब तक सबकुछ बर्बाद हो चुका होता है. लेकिन बाद में सिवाय पछतावे के कुछ नहीं बचता है. बागपत में एक ऐसी लड़की की कहानी स…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर प्यार में धोखा. (एआई जनरेटेड)
हाइलाइट्स
- युवती को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
- फिर 4 साल बाद टूटा ख्वाब
बागपत: सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती होना आम बात हो गई है. यह दोस्ती हर वर्ग के लोगों की होती है. लड़के और लड़की की सोशल मीडिया की दोस्ती के किस्से आम हैं. यह दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता ही नहीं चलता है. फिर इस दोस्ती में एक दूसरे के प्रति बढ़ती बेकरारी में हदें कब पार हो जाती है इसका भी अंदाजा नहीं रहता है. लेकिन जब हकीकत से सामना होता है तब कइयों के ख्वाब टूट जाते हैं. फिर सिवाय पछतावे के कुछ नहीं रहता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आया है. यहां एक युवती को 4 साल बाद अपने सोशल मीडिया लवर के बारे में ऐसी सच्चाई पता चली की उसके पैरों से जमीन ही खिसक गई.
यह है मामला
दरअसल, मेरठ की रहने वाली एक युवती की बागपत के रटौल के एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई. दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. 4 साल तक दोनों एक दूसरे से हंसी खुशी बात करते रहे. युवती कुछ ज्यादा ही शख्स से प्यार करने लगी. उसने शख्स से मिलने का प्लान बनाया.
पहुंचते ही उड़े होश
शख्स ने बातचीत के दौरान युवती को अपने घर का पता बता दिया था. उसे लगा था कि वह कभी बिना बताए नहीं आएगी. मगर, 1 दिन प्रेमिका ने बिना किसी को बताए प्रेमी से मिलने का प्लान बना लिया और उसके घर पहुंच गई. मगर, युवती के यहां पहुंचते ही होश उड़ गए. उसे पता चला कि वो जिसको प्यार करती है वो व्यक्ति शादीशुदा और आठ बच्चों का बाप है, यह जानकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
रोते-रोते पहुंची थाने
युवती परेशान हो गई कि वो करे तो क्या करे. फिर क्या था महिला रोते-रोते पुलिस चौकी पहुंच गई. उसने पुलिस को अपनी प्रेम कथा बताई. इसके बाद रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह ने महिला को शांत कराया और महिला को समझा-बुझाया. चौकी प्रभारी के समझाने महिला मान गई. इसके बाद वह अपने घर लौट गई.
[ad_2]
Source link