[ad_1]
Last Updated:
IRCTC Tour package-आईआरसीटीसी नार्थ ईस्ट के पर्यटन स्थलों के लिए बजट पैकेज लाने की तैयारी कर रहा है. इसमें त्रिपुरा का त्रिपूर सुंदरी मंदिर और मिजोरम की राजधानी आईजोल शामिल होंगे. जल्द ही इसे लांच किया जाएगा.

जल्द लांच होगा टूर पैकेज.
हाइलाइट्स
- अभी गुवाहाटी तक जाती हैं भारत गौरव यात्रा की ट्रेनें
- केवल नार्थ ईस्ट के लिए होगा पूरा पैकेज
- बजट होगा पैकेज
आईआरसीटीसी भारती गौरव ट्रेन के तहत देशभर के तमाम पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज लांच करता है. इसमें डीलक्स और बजट दोनों तरह के पैकेज होते हैं. इसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के पैकेज शामिल होते हैं. लेकिन अभी तक पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए इस तरह का पैकेज लांच नहीं किया जाता है.
आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में एक साथ 800 से 1000 लोग सफर करते हैं. नार्थ-ईस्ट के लिए भी बुकिंग करीब करीब इतनी ही होगी. इन पर्यटकों के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था समेत कई तरह के इंतजाम करने होते हैं. आईआरसीटीसी अब यहां पर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से बात कर व्यवस्था करेगा. जिससे उन्हें बेहतर ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध हो सकें.
अभी तक आईआरसीटीसी की भारत गौरव यात्रा के तहत चलने वाली ट्रेनें गुवाहाटी तक जाती थीं. लेकिन अब नार्थ ईस्ट के अन्य राज्यों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे पूरा पैकेज नार्थ ईस्ट का बन सके. इसके अलावा ट्रेनों की कनेक्टीविटी भी गुवाहटी तक होती है. दूसरे राज्यों के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की मदद लेनी होती है. वरना फ्लाइट ही एक सहारा है. इसका किराया काफी महंगा होता है.
रेलवे के अनुसार नार्थ ईस्ट के पैकेज में त्रिपुरा की त्रिपूर सुंदरी का मंदिर शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही मिजोरम की राजधानी आईजोल रेल मार्ग से कनेक्ट होगी. इसको भी शामिल किया जाएगा. यह रेल लाइन अपने आप में अनूठी होगी. इसमें तमाम टनल और ब्रिज से यात्रा करने का अनुभव मिलेगा. रेलवे के अनुसार कटरा श्रीनगर के बाद देश का दूसरा सबसे चैलेंजिंग प्रोटेक्ट सिल्चर से आइजोल है.
[ad_2]
Source link