Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय सिनेमा की दो जानी-मानी हस्तियों के बीच एक खास मुलाकात हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के भारत मंडपम (Bharat Pavilion) में हुई. निर्माता चंदा पटेल और फिल्मकार करण जौहर के बीच हुई ये बात न केवल विचारों का …और पढ़ें

निर्माता चंदा पटेल ने कान में की करण जौहर की तारीफ,  बोलीं-‘नए टैलेंट को सपोर्ट करने…’

करण जौहर की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के भारत मंडपम में उस वक्त एक खास सीन देखने को मिला जब फिल्म निर्माता चंदा पटेल और बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर आमने-सामने आए. यह मुलाकात सिर्फ दो हस्तियों की बातचीत नहीं थी, बल्कि भारतीय सिनेमा के भविष्य, नए टैलेंट की जरूरत और सहयोग की भावना का खास पल बन गई.

फिल्म निर्माता चंदा पटेल ने करण जौहर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “बेहद नम्र इंसान और निर्माता” कहा। उन्होंने कहा, “करण जौहर से मिलना शानदार अनुभव था. हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए कलाकारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने के इच्छुक लोगों का समर्थन करें.

बॉलीवुड का सबसे विवादित सीन देने वाली एक्ट्रेस, पर्दे पर की ऐसी गंदी हरकत, देख ऑडियंस के पैरों तले खिसक गई थी जमीन

करण जौहर को बताया ‘नम्र निर्माता’

इस बातचीत में दोनों फिल्म निर्माताओं ने भारतीय सिनेमा के बदलते परिदृश्य और नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जरूरी मजबूत प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए। चंदा पटेल ने कहा, ‘करण जौहर हमेशा नए कलाकारों, लेखकों और फिल्ममेकर्स को अवसर देते हैं. उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं.

भारतीय सिनेमा में एकता और सहयोग का प्रतीक

भारत मंडपम में हुई यह मुलाकात यह दिखाती है कि कैसे सिनेमा को आगे ले जाने के लिए आपसी सम्मान और विचारों की साझेदारी महत्वपूर्ण है. यह क् पल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूती से दर्शाता है.

चंदा पटेल का सफर और अगला कदम

चंदा पटेल, जो नए टैलेंट को मंच देने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, ने अपने करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म हू तारा इश्क मा से की थी. इस फिल्म को अमेरिका और सिंगापुर के फिल्म फेस्टिवल्स में भी सराहा गया. हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म तेरा मेरा नाता का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया, जो उनके कहानी कहने के समर्पण और जुनून को दर्शाता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

निर्माता चंदा पटेल ने कान में की करण जौहर की तारीफ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment