[ad_1]
Last Updated:
Top Horror Web Series on Netfix : नेटफ्लिक्स पर Ghoul, Typewriter, The Haunting of Hill House, The Exorcist, Wednesday और The Walking Dead जैसी हॉरर सीरीज दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं.

Top Horror Web Series on Netfix : नेटफ्लिक्स पर कंटेंट का खजाना है. मगर दुविधा ये होती है कि आखिर देखें क्या. रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, सब तरह के जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज भर-भरकर देखने को मिलेगी. लेकिन अगर आपको हॉरर कंटेंट देखने का शौक है तो आप नेटफ्लिक्स पर ढेर सारी डरावनी सीरीज को देख सकते हैं. ऐसी सीरीज जिसने पूरी दुनिया में धाक जमाई. आज हम आपके लिए ऐसी ही हॉरर सीरीज लाए हैं जिसमें इंडियन से लेकर विदेशी सीरीज तक शामिल है. कुछ तो इतनी पॉपुलर हुई कि मेकर्स ने उसके कई सीजन भी बनाए. वहीं एक सीरीज को सबसे डरावनी सीरीज का टैग भी मिला हुआ है. तो चलिए नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज से रूबरू करवाते हैं.
घोल (Ghoul)
टाइपराइटर (Typewriter)
हॉरर सीरीज के शौकीन लोगों को ये सीरीज भी पक्का पसंद आएगी. पूरब कोहली, पालोमी घोष, जिस्सु सेनगुप्ता से लेकर अन्य सितारे इसमें लीड रोल में है. इसे सुजॉय घोष ने बनाया था. जो कि साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये कहानी गोवा के एक भूतिया घर और वहां की एक किताब के इर्द-गिर्द घूमती है.
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House)
इस सीरीज में कितना दम है ये आप इसकी आईएमडीबी रैकिंग से लगा सकते हैं. द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस को 8.5 की रैकिंग मिली है. ये एक अमेरिकन हॉरर सीरीज है जिसे माइक फ्लैगन ने बनाया है. मिशेल हुइसमैन, कार्ला गुगिनो, हेनरी थॉमस, एलिजाबेथ रीसर, केट सीगल और लुलु विल्सन जैसे कई सितारे हैं. साल 2018 में आई ये सीरीज इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. न सिर्फ फैंस ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था. ये कहानी पांच बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने पुराने घर वाली हवेली में आते हैं जिसे बेचकर वह डिजाइनर घर बनवाना चाहते हैं. इस वजह से उन्हें लंबे समय तक वहां रहना पड़ता है. इस दौरान वह कई आसाधारण गतिविधियों को फील करते हैं. फिर उन्हें घर छोड़कर भागना पड़ता है. मगर ये कहानी फिर 26 साल बाद फिर से मोड़ लेती है. जो आपको हिलकर रख देगी.
द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist)
इस फिल्म को तो आज भी कुछ लोग सबसे ज्यादा डरावनी मानते हैं. ये एक हॉरर अमेरिकी मूवी है जो साल 1971 के एक उपन्यास पर आधारित है. इस कहानी में दिखाया जाता है कि कैसे एक छोटी सी बच्ची पर भूत का साया है. दो पादरी मिलकर भूत भगाने का प्रयास भी करते हैं लेकिन कई उतार चढ़ाव आते हैं. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.1 की रैकिंग मिली है. इस फिल्म की बात न करें तो हॉरर कंटेंट कंप्लीट ही नहीं हो सकता है. साल 1973 में आई ये फिल्म उस समय काफी पॉपुलर हुई थी और कई गुना कमाई भी की थी.
वेंस्डे (Wednesday)
वेंस्डे का दूसरा सीजन 2025 में ही आया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 10 में से 8 की रैकिंग मिली है. ये एक अमेरिकी हॉरर, मिस्ट्री और सुपरनेचुरल सीरीज है. इसकी कहानी वेंस्डे एडम्स नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके पैरेंट्स उसे एक नेवरमोर नाम के स्कूल में भेजते हैं जहां उसे अपनी शक्तियां पहचानने का मौका मिलता है. इस दौरान वह अपने परिवार के पुराने राज से भी रूबरू होती है. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को आप एन्जॉय कर सकते हैं जो एक मिनट भी आपको बोर नहीं होने देगी.
द वॉकिंग डैड (The Walking Dead)
8.1 की आईएमडीबी की रेटिंग वाली अमेरिकी सीरीज द वॉकिंग डैड भी एक अच्छा ऑप्शन है. जिसके अब तक 11 सीजन आ चुके हैं और 177 एपिसोड है. अब सोच लीजिए इस सीरीज की कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link