[ad_1]
Last Updated:
नेहा कक्कड़ का फैशन सेंस देख नेटिजंस का दिमाग घूम गया है. कोई उन्हें नेहा का इंस्पिरेशन सुपरमैन को बता रहे हैं तो कोई उनके स्टाइल को घटिया बता रहे हैं.

नई दिल्ली. नेहा कक्कड़ अपनी गानों के लेकर ही नहीं कई बार अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छा जाती हैं. फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट करना आम बात है, लेकिन जब बात नेहा कक्कड़ की हो, तो कुछ भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता.हाल ही में उन्होंने जो पहना, उसके बाद से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टेज परफॉर्मेंस की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका आउटफिट देख फैंस हैरान रह गए. सफेद टॉप के ऊपर ब्लू कलर की ब्रा और दो-दो ट्रैकपैंट्स की लेयर में नजर आईं रही हैं. नेहा अपनी इन तस्वीरों को कारण जमकर ट्रोल कर रही हैं. फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो लबूबू के साथ पोज भी दे रही हैं. इस तस्वीरों के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा- माई पूकी लाबूबू के साथ फैब साउंड चेक… न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेंगलुरु के लिए आज रात प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं! फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

जहां नेहा के फैंस उनकी स्टाइलिंग को ‘डिफरेंट’ बता रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस फैशन सेंस को वाहियाद भी बता रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा- ‘ ये क्या आउटफिट है?’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या उसने कभी कुछ ऐसा किया है जो समझ में आता हो?’ एक ने नेहा की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा- ‘नेहा का इंस्पिरेशन शायद सुपरमैन था, जो अपने ट्रंक्स बाहर पहनता है.. नेहा ये भूल गईं.’ फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

एक यूजर ने यह भी तर्क दिया कि एलनाज नोरौजी ने ‘द ट्रेटर्स’ में कुछ ऐसा ही पहना था लेकिन वह खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लिखा-‘एलनाज ने ट्रेटर्स में पहले कुछ ऐसा ही पहना था और वह बहुत अच्छी लग रही थीं. अब क्योंकि मैंने उसे पहले और बेहतर पहने देखा, नेहा का आउटफिट बहुत सस्ता लग रहा है, खासकर इन ट्रैक पैंट्स की फिटिंग.’ फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

एक यूजर ने लिखा- ‘ये क्या नेहा अंदर का बाहर और बार का अंदर पहन रही हो…’ एक अन्य ने लिखा- ‘उर्फी स्टाइल से भी सस्ता’, एक अन्य ने लिखा- ‘एक बताओ नेहा दीदी… डबल-डबल लोवर पहनने से आपको खुजली नहीं होती क्या?’ एक अन्य ने लिखा- ‘घटिया और चीप लग रहा है, चाहे स्टाइल कितना भी मार लो… ‘ फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ का शो गलत कारणों से सुर्खियों में आया है. इससे पहले, मार्च में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस के दौरान नेहा ने सबका ध्यान खींचा जब वह स्टेज पर रो पड़ीं. फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा तीन घंटे देर से पहुंचने पर ‘गो बैक’ के नारे सुनकर निराश हो गई थीं. जबकि नेहा के स्टेज से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram

हालांकि, नेहा ने सफाई दी थी कि आयोजकों ने उन्हें बेसिक जरूरतें तक मुहैया नहीं कराईं, इसलिए देर हुई. इसके उलट, ऑस्ट्रेलियन इवेंट प्लानर्स Pace D और Bikram Singh Randhawa ने दावा किया कि नेहा 700 लोगों की छोटी ऑडियंस देखकर परफॉर्म करने से मना कर दिया था. इस पर नेहा ने जोरदार खंडन किया था. फोटो साभार-@nehakakkar/Instagram
[ad_2]
Source link